Advertisement

कटरीना से पहले 'टिप-टिप बरसा पानी' पर आलिया भट्ट का डांस, वीडियो वायरल

आलिया भट्ट ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने यूट्यूब चैनल लॉन्च की अनाउंसमेंट की है. इस वीडियो में आलिया 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.  

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

बॉलीवुड में अपनी एक्ट‍िंग का लोहा मनवाने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू करने वाली हैं. हाल ही में आलिया ने एक वीडियो शेयर करते हुए यूट्यूब चैनल लांच करने की अनाउंसमेंट की है. इस वीडियो में आलिया ने टिप-टिप बरसा पानी गाने पर डांस का छोटा सा क्ल‍िप भी जोड़ा है.

दरअसल आलिया भट्ट ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें उन्होंने मोहरा फिल्म के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस करते हुए एक क्ल‍िप ऐड किया है. सेलर कैप, पीली साड़ी में उन्होंने डांस के लटके-झटके दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. डांस करते हुए उन्हें बंद कमरे के अंदर उन्हें बोतल के पानी से छिंटे मारकर काम चलाना पड़ा. खैर, उनका यह मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है 'कुछ नया, कुछ मजेदार और कुछ यूट्यूब पर'.

Advertisement

बता दें कि इस यूट्यूब चैनल के जरिए आलिया अपना शेड्यूल, फैशन, मेकअप और फिटनेस टिप्स शेयर करेंगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया अपना यूट्यूब चैनल 26 जून को लॉन्च कर सकती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है. फिल्म में आलिया पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.

वहीं 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने की बात करें तो यह गाना मोहरा का है, जिसे अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था. अब इस गाने के रीमेक वर्जन को रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में दोबारा शूट किया जाएगा. इस रीमेक वर्जन में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement