Advertisement

माता-पिता के घोर पॉलिटिकल होने के बाद भी चुप रहती हैं आलिया, क्या स्टारडम खोने का है डर?

आलिया के माता पिता बेबाक और बेधड़क अपनी राय रखते हैं लेकिन आलिया के साथ ऐसा नहीं है. क्या आलिया भट्ट का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है?

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

महेश भट्ट और सोनी राजदान अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. महेश अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर पब्लिक लाइफ में हर मुद्दे पर बड़ी ही साफगोई से अपनी राय रखते रहे हैं. ऐसा ही कुछ सोनी राजदान के बारे में कहा जा सकता है. हाल ही में अनुपम खेर ने जब पीएम मोदी के खिलाफ वोट देने की अपील करने वाले आर्टिस्ट्स के खिलाफ एक ट्वीट किया था तो उस दौरान सोनी ने अनुपम से जवाब तलब भी किया था. लेकिन महेश और सोनी की बेटी आलिया किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से बचती रही हैं. इंडस्ट्री में 7 साल पूरे कर चुकी आलिया भले ही इंडस्ट्री में सफलता की सीढ़ियां चढ़ चुकी हों लेकिन सोशल मुद्दों पर फिल्में बनाने वाली एक आर्टिस्ट के तौर पर वे बेबाकी और बेधड़क ओपिनियन से बचती रही हैं.

Advertisement
आलिया के मुताबिक एक एक्टर के तौर पर आपको हमेशा ही अपने बारे में जागरुक रहना पड़ता है. लोग आपको किस नज़रिए से देख रहे हैं और आपकी इमेज लोगों के सामने कैसी है, इसका ख्याल रखना पड़ता है. मेरे कई चेहरे हैं. खुशी का, दुख का, उत्साह का, परेशानी का. हर समय के लिए एक चेहरा तैयार रखना पड़ता है. इसके अलावा एक और चीज है कि मुझ पर हमेशा लोगों को खुश रखने का दबाव रहता है और मैं चाहती हूं कि लोग मुझे एक बेहतरीन इंसान समझे. यही कारण है कि मैं सेट पर भी समय पर पहुंचती हूं क्योंकि मैं किसी को भी परेशान नहीं करना चाहती हूं.

आलिया के अनुसार, एक सुपरस्टार होने के नाते वे एक रोल मॉडल हैं और उन्हें हमेशा सही संदेश लोगों को देना होता है. एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि यंग लड़कियां आपको फॉलो करती हैं और आप एक बने-बनाए ढांचे से इतर नहीं जा सकते हैं. ऐसा नहीं है कि आपकी खुद की सोच नहीं हो सकती है या आप किसी चीज़ को लेकर अपना प्वाइंट ऑफ व्यू नहीं रख सकते हैं लेकिन अगर आपकी पॉपुलर ओपिनियन नहीं है तो आप कई लोगों को नाराज कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो सोशल मीडिया के दौर में चीज़ें बद से बदतर हो सकती हैं. चाहे मैं किसी भी तरह के हालातों से गुजर रही हूं, लेकिन आलिया भट्ट एक स्टार के तौर पर मुझे हमेशा सही दिखना होता है.  

Advertisement
इसके अलावा गली बॉय के प्रमोशन्स के दौरान भी आलिया ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि मुझे नहीं लगता कि हम किसी भी तरीके से पॉलिटिकली एक्टिव हैं. वो भी ऐसे समय में, जहां छोटी से छोटी बात को लेकर लोग सोशल मीडिया पर बतगंड बना सकते हैं. आज के दौर में किसी मुद्दे के लिए खड़ा होना भी कई मामलों में आपके लिए भारी पड़ सकता है. मुझे लगता है कि शांत रहना बेहद अच्छी चीज़ है. आप जिसमें विश्वास रखते हैं, वो विश्वास बनाए रखिए. उसी चीज़ पर फोकस करिए जो काम आप यहां करने आए हैं और एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश कीजिए. इसके अलावा मेरे पिता ने ये भी कहा था कि अगर आपको किसी मुद्दे को लेकर जानकारी नहीं है तो उस बारे में बात करने से बेहतर है कि आप उस मुद्दे पर चुप्पी साध कर रखें.

आलिया ने हफपोस्ट के साथ इंटरव्यू में भी एक बात कही थी. उन्होंने कहा था - 'मेरे पिता ने हर किसी चीज़ को लेकर अपनी स्वतंत्र राय रखी. चाहे वो उनके रिश्ते हो, शराब के साथ उनका संघर्ष हो या फिर पॉलिटिक्स या कोई भी मुद्दा हो. मेरे पिता और मां दोनों ही हर चीज़ को लेकर ईमानदार और डायरेक्ट रहे हैं. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इस दौर में वो ऐसा कर सकते हैं क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो उनका दांव पर कुछ नहीं लगा है.'

Advertisement

आलिया भट्ट के इन बयानों से साफ है कि वे ना केवल सुपरस्टारडम के लिए कई स्तर पर त्याग कर चुकी हैं बल्कि किसी भी विवादित विषय पर अपनी लोगों के सामने अपनी राय नहीं रखना चाहती हैं. वे जानतीं है कि मेनस्ट्रीम दर्शकों के सामने किसी भी तरह की अलोकप्रिय राय ना केवल उनके फैंस की संख्या को घटा सकती है बल्कि उनके स्टारडम को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement