Advertisement

करण जौहर के नए मेहमान को आलिया ने किया Kiss, शेयर की तस्वीर

डायरेक्टर करण जौहर ने आलिया भट्ट की एक क्यूट तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह करण के घर के नए मेहमान यानी उनके पेट डॉगी को किस करती नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

मशहूर डायरेक्टर करण जौहर के घर एक नया मेहमान आया है. अब आप सोच रहे होंगे कि करण ने कब शादी कर ली? दरअसल हम बात कर रहे हैं करण के पेट डॉग की, जिसने हाल ही में करण के घर में एंट्री ली है और घर आने के साथ ही उसका नाम भी रख दिया गया है.

जी हां, इस डॉगी का नाम 'नोबु जौहर' रखा गया है. करण ने इंस्टाग्राम पर नोबु के साथ आलिया की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है जिसमें वह डॉगी को किस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

करण ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'परिवार का नया सदस्य...नोबु जौहर...आलिया ने इसे सोशल मीडिया पर लॉन्च किया है.'

बता दें कि आलिया के सितारे इनदिनों बुलंद हैं. कुछ समय पहले आई उनकी फिल्म 'कपूर एंड संस' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन सिद्धार्थ के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. वहीं, आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में बिहारी लड़की के किरदार में आलिया को देखने के लिए भी फैन्स बेकरार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement