Advertisement

एजाज खान ने आसिम रियाज के बिजी शेड्यूल पर कसा तंज, क्या दोनों में हुई अनबन?

एजाज खान ने मां को डेडिकेटेड एक सॉन्ग रिलीज किया है. जिसे उन्होंने आसिम रियाज को भी टैग किया. इसी के साथ एजाज ने आसिम को ताना मारते हुए इस गाने को देखने को कहा. दोनों के बीच अनबन की खबरें छाई हुई हैं.

एजाज खान-आसिम रियाज एजाज खान-आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

पिछले दिनों खबर आई थी कि आसिम रियाज ने एक्टर एजाज खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. अब एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान के ट्वीट से उनके और आसिम के बीच सब कुछ ठीक ना होने का हिंट मिला है.

एजाज-आसिम के बिगड़े रिश्ते?

दरअसल, एजाज खान ने मां को डेडिकेटेड एक सॉन्ग रिलीज किया है. जिसे उन्होंने आसिम रियाज को भी टैग किया. इसी के साथ एजाज ने आसिम को ताना मारते हुए इस गाने को देखने को कहा. एजाज ने ट्वीट में लिखा- आसिम मेरी मां का गाना आया है. अगर टाइम मिले बिजी लाइफ से तो देख लेना और अम्मी को दिखाना. सुना है तेरे पास सांस लेने की भी फुरसत नहीं है लॉकडाउन में भी. तू इतना बिजी है.

Advertisement

एजाज खान के इस ट्वीट ने दोनों के बीच मनमुटाव की खबरों को फिर से चर्चा में ला दिया है. कई लोग आसिम के सपोर्ट में आए तो कईयों ने एजाज खान को ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा- भाई आपने बहुत सपोर्ट किया आसिम को बिग बॉस में. पर वो तो खुदगर्ज निकला. वहीं कुछ लोग ये पूछते दिखे कि दोनों के बीच सब ठीक है या नहीं. एक शख्स ने आसिम रियाज को ट्रोल करते हुए लिखा- हाहाहाहा, कोई इतना भी बिजी होता है क्या? कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जम्मू-कश्मीर ने नेटवर्क प्रॉब्लम है इसलिए वे एजाज का गाना नहीं देख पाएंगे.

अब दोनों को लेकर आ रही तकरार की खबर में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. आसिम का एजाज के ट्वीट पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

Advertisement

मालूम हो, 1 महीने पहले जब आसिम ने एजाज को अनफॉलो किया तब एजाज ने इस पर रिएक्ट किया था. एजाज ने आसिम के एक पोस्ट कर कमेंट करते हुए लिखा था- मेरे दोस्त तुम मुझे अनफॉलो कर दो. लव यू अल्लाह तुम्हारा ख्याल रखें. अब तुम स्टार हो, इसलिए तुम्हें अकेला छोड़ने का वक्त आ गया है. लेकिन मैं तुम्हें अनफॉलो नहीं करूंगा क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं. ध्यान रखो. उठो और शाइन करो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement