Advertisement

आलोक नाथ ने पीड़‍ित को लपेटा, सिंटा ने कहा- बनाएंगे बेहतर माहौल

विनता नंदा द्वारा लगाए गए आरोपों पर आलोक नाथ की जमकर आलोचना हो रही है. इस मामले पर आलोक नाथ का भी बयान आ गया है.

आलोक नाथ (फ़ाइल फोटो) आलोक नाथ (फ़ाइल फोटो)
पुनीत उपाध्याय
  • ,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर टीवी शो 'तारा' की राइटर और फिल्ममेकर विनता नंदा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर आलोक नाथ की जमकर आलोचना हो रही है. इस मामले पर आलोक नाथ का भी बयान आया है.

ZoomTV से बातचीत में आलोक ने कहा, "वो (व‍िनता) जो कुछ भी बोल रही है उनका व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. मैं उसे अपनी बात रखने का मौका देता हूं. वे जो कुछ भी बोल रही हैं, वह उनका अपना प्वाइंट ऑफ व्यू है."

Advertisement

आलोक नाथ ने कहा, "मैं यहां अपनी सफाई नहीं देने जा रहा हूं. किसी भी ऐसे मामले में सिर्फ एक आदमी इन्वॉल्व नहीं होता है. वे आगे इस पर और बात करेंगे. अभी-अभी इस मामले को पढ़ा है और वे ज्यादा क्लीयर नहीं हैं."

बॉलीवुड में हो रहे खुलासों पर स‍िंटा ने क्या कहा?

इसके अलावा बॉलीवुड में चल रहे मीटू मूवमेंट पर CINTAA ने कहा है कि हम अपने जनरल सेक्रेटी सुशांत सिंह द्वारा उठाए गए कदम से काफी खुश हैं. हम एक अच्छा वातावरण बनाने की कोश‍िश कर रहे हैं. बहरहाल, ये उनके न‍िजी विचार थे. हम देखेंगे कि इस तरह के केस में क्या एक्शन लिया जा सकता है.

व‍िनता ने क्या कहा था?

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विन‍ता नंदा ने कहा, "मुझे जो कहना था मैंने सोशल मीडिया पर कह दिया. इसके आगे मुझे कोई बात नहीं कहनी है. लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहती हूं कि जिस तरह का सपोर्ट मिल रहा है, उससे मैं बहुत खुश हूं. ये अब कभी खत्म होगी. तनुश्री ने इस मामले को आगे लाने में बहुत बड़ा रोल निभाया है. वो जिस फोर्स के साथ आईं, उसकी बहुत जरूरत थी.  ये समय महिलाओं के लिए सबसे बेहतर है. हम सबको बेहतर कल बनाने के लिए अब एक साथ आना होगा."

Advertisement

मंगलवार दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस में विनता नंदा ने फेसबुक पर लगाए आरोपों को दोहराया. विनता ने कहा, "वह उस दशक का टेलीविजन स्टार भी था, इसलिए न केवल उसे उसके बुरे व्यवहार के लिए माफ कर दिया जाता था बल्कि कई लोग उसे और भी ज्यादा बुरा बनने के लिए उकसाते थे."

नंदा ने कहा, "उसने शो की मुख्य अभिनेत्री को भी परेशान किया, जो उसमें बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाती थी. एक बार वह आलोक नाथ के घर पर हुई पार्टी में शामिल हुई और वहां से देर रात दो बजे के करीब घर जाने के लिए निकलीं. ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था. मैं घर जाने के लिए खाली सड़क पर पैदल ही चलने लगी. रास्ते में उस शख्स ने गाड़ी रोकी, जो खुद चला रहा था और कहा कि मैं उनकी गाड़ी में बैठ जाऊं, मुझे घर छोड़ देगा. मैं उस पर भरोसा करके गाड़ी में बैठ गई."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement