Advertisement

'वोदका डायरीज' में होंगी आलोक श्रीवास्तव की कविताएं

आलोक ने 'वोदका डायरीज' के बारे में बताया कि फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री की तहकीकात है, लेकिन अलग स्टाइल में बन रही है.

आलोक श्रीवास्तव आलोक श्रीवास्तव
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

जाने-माने कवि आलोक श्रीवास्तव की कविताएं फिल्म 'वोदका डायरीज' में सुनने को मिलेंगी. फिल्म में केके मेनन और राइमा सेन हैं. फिलहाल कुल्लू-मनाली में फिल्म की शूटिंग हो रही है.

इस फिल्म के साथ कुशल श्रीवास्तव बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. आपको बता दें कि आलोक की कविताओं को जगजीत सिंह और अमिताभ बच्चन भी अपनी आवाज में पेश कर चुके हैं.

Advertisement

आलोक ने 'वोदका डायरीज' के बारे में बताया कि फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री की तहकीकात है, लेकिन अलग स्टाइल में बन रही है. फिल्म में एक ऐसा किरदार है जो लगातार कविताएं सुनाता रहता है. आलोक ने फिल्म को बेहद खास और अनूठा अनुभव बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement