Advertisement

अजगर देख अली गोनी को याद आईं नागिन स्टार्स, पूछा- कहीं ये तुम तो नहीं

टीवी एक्टर अली गोनी ने पेड़ पर चढ़ते अजगर को देखकर नागिन स्टार्स के मजे लिए. उन्होंने टीवी एक्ट्रेस जैसम‍ीन भसीन, सुरभ‍ि ज्योति और अनीता हंसनंदानी से यह सवाल किया.

अली गोनी अली गोनी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

हाल ही में ये है मोहब्बतें स्टार अली गोनी का सामना एक विशाल अजगर से हुआ. दरअसल, उन्होंने पेड़ पर चढ़ते हुए एक विशाल अजगर को देखा जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लेकिन उनके इस वीडियो से ज्यादा नागिन स्टार्स से पूछा गया उनका सवाल लोगों का ध्यान खींच रहा है.

अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रास्ते में अपने दोस्त से मिला लेकिन थोड़ा कनफ्यूज्ड था कि कहीं ये तुम तो नहीं- जैसम‍ीन भसीन, सुरभ‍ि ज्योति और अनीता हंसनंदानी? तुम्हें क्या लगता है ये कौन ? नीचे जवाब ?' अली ने एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन की स्टार्स जैसमीन भसीन, सुरभ‍ि ज्योति और अनीता हंसनंदानी के मजे लेते हुए यह सवाल किया है. उनके इस सवाल पर एक्ट्रेसेज ने जवाब भी दिया है. जैसमि‍न ने जवाब में हंसने वाली इमोजी भेजी जबकि सुरभ‍ि ने अली से इस जगह के बारे में पूछा है. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या की मंगेतर के बाद अब किसे डेट कर रहे हैं अली?

अली पिछले दिनों अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक के कारण चर्चा में आए थे. दरअसल क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या संग नताशा की सगाई होने के बाद दोनों के एक्स-कपल के रिएक्शन आए थे. इसमें नताशा के एक्स-बॉयफ्रेंड अली ने दोनों को बधाई दी थी. हालांकि अब खबर है कि वे नागिन स्टार जैसमीन भसीन को डेट कर रहे हैं. अली सोशल मीडिया पर जैसमीन के साथ अक्सर फोटोज भी शेयर करते हैं.

अली गोनी एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्ल‍िट्सविला के कारण लाइमलाइट में आए थे. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. इनमें कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां और ये है मोहब्बतें शामिल है. वे खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में भी पार्ट ले चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement