Advertisement

मिर्जापुर 2 से ब्रीद 2 तक एमेजॉन ने किया नए शोज का ऐलान, 2020 होंगे शानदार

हाल ही में एमेजॉन प्राइम इंडिया ने 3 साल पूरे किए हैं और एमेजॉन के CEO जेफ बेजोज इस मौके पर मुंबई आए थे. अब एमेजॉन प्राइम इंडिया ने अपने इस साल के शोज का खुलासा कर दिया है. 

मिर्जापुर 2, ब्रीद 2 के सीन्स मिर्जापुर 2, ब्रीद 2 के सीन्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

एमेजॉन प्राइम इंडिया ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जो सभी फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. इस वीडियो के द्वारा एमेजॉन ने 14 नए भारतीय शोज का ऐलान किया है. इन शोज में मिर्जापुर 2, ब्रीद 2 और द फैमिली मैन 2 शामिल हैं.

हाल ही में एमेजॉन प्राइम इंडिया ने 3 साल पूरे किए हैं और एमेजॉन के CEO जेफ बेजोज इस मौके पर मुंबई आए थे. अब एमेजॉन प्राइम इंडिया ने अपने इस साल के शोज का खुलासा कर दिया है.  

Advertisement

ये शोज होंगे रिलीज

इस साल की शुरुआत कबीर खान की सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए से होगी. इस शो में सनी कौशल और शार्वरी वाघ हैं. इसके अलावा और भी कई नई और ओरिजिनल वेब सीरीज एमेजॉन लेकर आने वाला है. इसमें संजय कपूर की द लास्ट आवर, बंदिश बैंडिट्स, जयदीप अहलावत की पाताल लोक, सैफ अली खान की दिल्ली, कोंकणा सेन की मुंबई डायरीज 26/11, संस ऑफ सॉइल जयपुर पिंक पैंथर्स, मानव कौल की गौरमिंट शामिल है.

भौकल के लिये तैयार?!! #Mirzapur pic.twitter.com/xE7gDY7Eor

— Shweta Tripathi Sharma (@battatawada) January 20, 2020

इन सीरीज के आएंगे नए सीजन

इसके अलावा एमेजॉन अपनी पुरानी वेब सीरीज के दूसरे और तीसरे सीजन भी ला रहा है. इसमें पंकज त्रिपाठी का मिर्जापुर 2, अभिषेक बच्चन का ब्रीद 2, मनोज बाजपाई का द फैमिली मैन 2, बानी जे का फोर मोर शॉट्स प्लीज 2 और ऋचा चड्ढा का इनसाइड ऐज 3 शामिल है.

Advertisement

इन सभी शोज को बनाने वाले फिल्मकारों और प्रोड्यूसर्स का खुलासा भी किया गया है. इसमें कबीर खान, अली अब्बास जफ़र, जोया अख्तर, निखिल आडवाणी, राज एंड डी के, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, रीमा कागती आदि शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement