
बिग बॉस 13 की शुरुआत हो चुकी है. शो ने इस बार कई सारे बड़े बदलाव के साथ दस्तक दी है. शो में कंटेस्टेंट के अलावा एक और बड़ा सरप्राइज लोगों के सामने आना बाकी था. शो में इस बारे में चर्चा चल रही थी कि अमीशा पटेल, सलमान खान के साथ लेडी होस्ट की भूमिका प्ले करती नजर आएंगी. शो में अमीषा के किरदार को लेकर भारी सस्पेंस बना हुआ था. मगर शो के प्रीमियर पर इस बात का खुलासा हो गया कि आखिरकार अमीषा पटेल शो में किस रूप में नजर आएंगी.
शो में अमीषा ने धमाकेदार डांस के साथ शिरकत की. इसके बाद उनका इंट्रोडेक्शन दिया गया. शो में अमीषा घर की मालकिन बन कर पहुंची हैं और वे कंटेस्टेंट को टास्क देती नजर आएंगी. शो में अमीषा को ये बड़ी प्रिवलेज मिली है. वो ये है कि अमीषा को घर के अंदर घुसने की इजाजत होगी. वे कंटेस्टेंट के राज खोलती नजर आएंगी. शो में ऐसा हर सीजन में देखा गया है कि एक तरफ किसी की तूतू मैंमैं होती है तो दूसरी तरफ शो में कंटेस्टेंट के बीच प्यार भी पनपते हैं. अमीषा इस दौरान सभी की पोल खोलती नजर आएंगी. ऐसे में ये कहा जाना गलत नहीं होगा कि अमीषा से शो के कंटेस्टेंट को सतर्क रहने की जरूरत है.
जब सलमान ने उनसे पूछा कि वे किसके भेद खोलती नजर आएंगी. इसका जवाब देते हुए अमीषा ने कहा कि वे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ के रोमांस की खबर रखेंगी. इसके अलावा उन्हें लगता है कि बिग बॉस के घर के अंदर कई सारे लोग जो सिंगल बन कर गए हैं वो घर के अंदर मिंगल बन सकते हैं. अमीषा ने ये भी कहा कि उनकी शहनाज सिंह और पारस पर पहले से नजर है.