Advertisement

जोधपुर से 'ठग्स..' की शूटिंग कर लौटे अमिताभ, पोती के साथ शेयर की फोटो

अमिताभ बच्चन ठग्स ऑफ हिंदोस्तां की जोधपुर में शूटिंग पूरी कर मुंबई आ गए हैं. घर पहुंचते ही उन्होंने अपनी पोती के साथ फोटो शेयर की.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जोधपुर में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां की शूटिंग खत्म कर मुंबई वापस लौट चुके हैं. उन्होंने सफर के दौरान की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ ही एक और फोटो साझा की है जिसमें वो अपनी पोती नव्या नवेली के साथ नजर आ रहे हैं.

सफर के दौरान वाली फोटो एक चार्टर्ड प्लेन की है. जबकि दूसरी फोटो में वो नव्या के साथ मुस्करा कर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में उन्होंने कैप्शन लिखा है कि घर जहां पर प्यार है.

Advertisement

अमिताभ को पिता की विरासत छिन जाने का डर, बोले- कॉपीराइट एक्ट है बकवास

नव्या की अगर बात करें तो वो आजकल छुट्टियां मनाने घर आई हुई हैं. वो युनाइटेड स्टेट में रहती हैं और वहीं अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने नव्या और आराध्या के नाम एक लेटर लिखा था और उनके साथ अपने तजुर्बे को शेयर किया था.

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या को रेखा ने इस मकसद से लिखा था खत

ये अफवाह भी बीच में फैली थी कि नव्या फिल्म इंटस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. उनकी मां श्वेता से जब इस बारे में पूछा गया तो वे अपनी बेटी के लिए फिक्रमंद नजर आईं. उन्होंने कहा कि फिल्मों में काम करना देखने में जितना आसान लगता है वास्तविक्ता में उतना ही कठिन है.

Advertisement

अमिताभ की बात करें तो ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के बाद अब ब्रह्मास्त्र की शूटिंग करेंगे. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement