Advertisement

अमिताभ बच्चन को मिला ऐसा कौन-सा टैग, जिसे पाकर शरमा गए थे बिग बी

अमिताभ बच्चन की मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. ब्रह्मास्त्र और झुंड उनकी अपकमिंग फिल्में हैं. एक्टर ने बताया कि स्टार ऑफ द मिलेनियम बताए जाने पर मुझे शर्म आई थी.

अमिताभ बच्चन (फोटो: इंस्टाग्राम) अमिताभ बच्चन (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का सबसे बड़ा अभिनेता कहा जाता है. उन्हें बिग बी, मेगास्टार, सदी का महानायक, स्टार ऑफ द मिलेनियम की उपाधि दी गई है. लेकिन एक्टर का कहना है कि वे एक साधारण कलाकार हैं. गुरुवार को बिग बी एक्टर गोविंद नामदेव की किताब 'मधुरकर शाह बुंदेला' के लॉन्च पर पहुंचे थे. इस इवेंट में एक्टर ने बताया कि 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' बताए जाने पर मुझे शर्म आई थी.

Advertisement

बिग बी ने कहा, ''जब ये उपाधि मुझे दी गई थी, मुझे तब थोड़ी शर्म आई थी. मैं शरमा जाता हूं जब लोग मेरे नाम के आगे इस तरह का टैग लगाते हैं. शायद ऐसा कंप्यूटर की खामी की वजह से हुआ. मैं एक साधारण कलाकार हूं. मेरे को-एक्टर गोविंद नामदेव ने बताया था कि मुझे 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' खिताब से नवाजा गया है. लेकिन मुझे कभी इस पर विश्वास नहीं हुआ. इसके पीछे एक रहस्य है.''

''बीबीसी ने अपने सर्वे में पिछले 100 सालों में सबसे लोकप्रिय कलाकार के लिए वोट करने के लिए कहा था. ऑनलाइन सर्वे होने के कारण, कुछ वोट मुझे मिल गए. मुझे लगता है कि ये कंप्यूटर की खामी है और इसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है" बता दें, 1999 में BBC ने एक ऑनलाइन सर्वे के बाद अमिताभ बच्चन को 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' की उपाधि से सम्मानित किया था.

Advertisement

गोविंद नामदेव ने फिल्म सरकार-2 में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. बिग बी ने गोविंद की तारीफ भी की. बकौल अमिताभ, "गोविंद जी एक महान एक्टर ही नहीं बल्कि देशभक्त भी हैं.

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रट की बात करें तो उनकी पिछले साल रिलीज हुई मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसमें उनके अपोजिट आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख थे. ब्रह्मास्त्र और झुंड उनकी अपकमिंग फिल्में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement