Advertisement

क्या अभिषेक-ऐश्वर्या की 'गुलाबजामुन' में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन?

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय संग अनुराग कश्यप की फिल्म में नजर आएंगे ब‍िग बी. स्क्र‍िप्ट पर चल रहा है काम.

अमिताभ-ऐश्वर्या राय-अभ‍िषेक अमिताभ-ऐश्वर्या राय-अभ‍िषेक
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछली बार साल 2010 में पर्दे पर साथ नजर आए थे. फिल्म का नाम था 'रावण' जिसका निर्देशन किया था मणिरत्नम ने. तकरीबन 8 साल बाद ये दोनों स्टार्स पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम होगा 'गुलाब जामुन'. लेकिन इस फिल्म में महानायक का नाम भी जुड़ने की पूरी संभावना है.

Advertisement

प‍िंकविला की र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक अनुराग कश्यप ने अपने प्रोजेक्ट गुलाब जामुन के ल‍िए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया है. अनुराग ने अभिषेक-ऐश्वार्या से बातचीत करने से पहले बिग बी से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर बातचीत की थी. उस दौरान अमिताभ ने फिल्म की कहानी में कई बदलाव करने की सलाह दी थी. अब अनुराग ने अभिषेक-ऐश्वार्या कंफर्मेशन मिलने के बाद अमिताभ से स्क्रिप्ट में बदलाव के बाद दोबारा बातचीत की है. अगर बात बन जाती है तो एक बार फिर ये आइकॉनिक स्टार कास्ट पर्दे पर नजर आएगी.

अभिषेक के फैसले का था ऐश्वर्या को इंतजार, 8 साल बाद साथ करेंगे काम

बता दें प‍िछले द‍िनों एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस बात पर मुहर लगा दी. ऐश्वर्या ने कहा, यह स्क्रिप्ट उनके पास लगभग डेढ़ साल पहले आ गयी थी लेकिन दोनों ही अपने अपने प्रोजेक्ट्स में मशगूल थे तो 'गुलाब जामुन" को स्वीकार नहीं कर पाए. उनकी इस फिल्म को सर्वेश मेवारा डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी.

Advertisement

ऐश्वर्या ने कहा, अभिषेक और मैं दोनों फिल्म 'गुलाब जामुन' करने के लिए तैयार हैं. मैनें अभिषेक से कहा था कि वह डिसाइड कर लें कि उन्हें  'मनमर्जियां' के बाद किस प्रोजक्ट पर काम करना है. ऐश्वर्या ने यह भी बताया कि उन्हें इस फिल्म के बारे डेढ़ साल पहले अप्रोच किया गया था पर उस समय किसी काम के चलते वह इस पर विचार नहीं कर पाए थे. पर अब यह कंफर्म है कि अब दोनों इस फिल्म में साथ नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement