Advertisement

इस एक्ट्रेस ने अमिताभ को कहा था गैंगस्टर, लगाया था जान से मारने का आरोप

अमिताभ बच्चन का बीते जमाने की ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बॉबी के साथ अफेयर था.लेकिन बॉलीवुड में तब हंगामा मचा जब  परवीन ने अमिताभ परकिडनैप करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया. जानें क्या है अमिताभ पर लगाए गए आरोप की सच्चाई....

परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

अमिताभ बच्चन के अफेयर की जब भी बात होती है तो जहन में सबसे पहले रेखा का नाम आता है. लेकिन रेखा के अलावा भी उनका दूसरी एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा है. इसमें एक नाम बोल्ड एक्ट्रेस परवीन बॉबी का शामिल है. लेकिन इनकी लव स्टोरी में एक ऐसा ट्विस्ट आया जब परवीन ने अमिताभ पर किडनैप करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

अमिताभ और परवीन ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता था. इसी के साथ दोनों का रोमांस ऑफ कैमरा भी शुरू होने लगा. अमिताभ अक्सर उनके घर आते-जाते रहते थे. एक इंटरव्यू में परवीन ने अमिताभ की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था कि वह अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा इंप्रेस अमिताभ से हुई थीं. धीरे-धीरे जैसे इन दोनों के अफेयर के किस्से जगजाहिर होने लगे तो अमिताभ ने परवीन से किनारा कर लिया था.

अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी, नहीं मिले कई सवालों के जवाब

अमिताभ के यूं चले जाने से परवीन को गहरा धक्का लगा. इसके बाद उनका एक चौंकाने वाला बयान सामने आया. उन्होंने अमिताभ पर आरोप लगाया कि वह उन्हें मारना चाहते हैं. परवीन ने कहा था, अमिताभ एक अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर हैं, वो मेरी जिंदगी के पीछे पड़े हैं. मेरी जान लेना चाहते हैं. उनके गुंडों ने मुझे किडनैप किया और मुझे एक आइलैंड पर रखा. वहां गुंडों ने मेरी सर्जरी की और मेरे कान के नीचे एक चिप और ट्रांसमीटर जैसी चीज लगाई.

Advertisement

कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहा है ये सितारा

परवीन ने अमिताभ पर यह भी आरोप लगाया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ ने उन पर झूमर गिराने की कोशिश की. यह फिल्म शान थी, जिसके गाने की शूटिंग हो रही थी. तभी परवीन बॉबी चिल्लाने लगीं और बोलीं कि अमिताभ उनके ऊपर झूमर गिराना चाहते हैं और इसमें डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी शामिल हैं.

अमिताभ का ये सपना नहीं हो पाया पूरा, KBC में किया खुलासा

एक्ट्रेस के इन आरोपों से बॉलीवुड में तूफान सा आ गया था. इतना ही नहीं, परवीन ने इस मामले में अमिताभ के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दर्ज कराई और उन्हें कोर्ट तक घसीट कर ले गई थीं. लेकिन कोर्ट से अमिताभ को क्लीनचिट मिली. कोर्ट ने कहा कि परवीन सिजोफ्रेनिया नामक दिमागी बिमारी से ग्रसित हैं, इसलिए ऐसे आरोप लगा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement