Advertisement

टीम इंड‍िया ने जीता मेलबर्न टेस्ट, अमिताभ, अनुष्का ने दी बधाई

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जीत की सराहना की है. मेलबर्न में रविवार को भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जीत की सराहना की है. मेलबर्न में रविवार को भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया. अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम द्वारा मैदान पर मनाए जा रहे जीत के जश्न की एक फोटो साझा कर कहा, "भारत की जीत. बेहद खूब भारतीय टीम."

Advertisement

इस पोस्ट में अमिताभ ने हिंदी में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए एक कवि‍ता भी लिखी है.

Stump mike पे Paine ने कोशिश करी अनेक,

किस्सी तरह भी Rishabh Pant दें अपना wicket फेंक

'Baby sitting' का, निमंत्रण पत्र, दिया उन्होंने उनको

'Temporary कप्तान' का पलट जवाब भारी पड़ गया उनको

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली जीत से भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. यह पहली बार हुआ है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से मशहूर इस सीरीज में भारतीय टीम ने बढ़त हासिल की है.

अभिनेत्री अनुष्का और कप्तान कोहली की पत्नी ने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में भारतीय टीम की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की. इसके साथ ही अनुष्का ने मैच की एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा कर इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement