Advertisement

पहली बार अमिताभ ने किया बेटी के साथ एड, दिया इमोशनल मैसेज

अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार को अदाकारी में महारत हासिल है, लेकिन अभी तक उनकी बेटी श्वेता नंदा इससे बची हुई थीं. हाल ही में आए एक विज्ञापन में उन्होंने भी अपनी एक्ट‍िंग स्क‍िल्स दिखाई है.

व‍िज्ञापन में अमिताभ बेटी श्वेता के साथ. व‍िज्ञापन में अमिताभ बेटी श्वेता के साथ.
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार को अदाकारी में महारत हासिल है, लेकिन अभी तक उनकी बेटी श्वेता नंदा इससे बची हुई थीं. हाल ही में आए एक विज्ञापन में उन्होंने भी अपनी एक्ट‍िंग स्क‍िल्स दिखाई है.

ये विज्ञापन एक ज्वलैरी ब्रैंड का है. पहली बार किसी विज्ञापन में अमिताभ और उनकी बेटी श्वेता के एक साथ होने का दावा किया जा रहा है. अमिताभ अपनी बेटी के साथ अपनी पेंशन के संबंध में बैंक जाते हैं, लेकिन उन्हें एक काउंटर से दूसरे पर भेज दिया जाता है.

Advertisement

अंत में अमिताभ मैनेजर को बताते हैं कि उनके खाते में दो बार पेंशन आ गई है. वे इसे नहीं ले सकते. इस तरह ईमानदारी की मिसाल पेश कर वे मैनेजर को तगड़ा जवाब देते हैं.

बता दें कि श्वेता नंदा का झुकाव कभी फिल्मों की ओर नहीं रहा. जबकि उनके माता-पिता अच्छे एक्टर हैं. श्वेता ने दिल्ली के कारोबारी निखिल नंदा से 1997 में शादी की थी. श्वेता की बेटी नाव्या नवेली फिल्मों में करियर बना सकती हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement