Advertisement

KBC: सालों बाद अमिताभ ने सुनी मां की आवाज, यूं आंखें हुईं नम

कौन बनेगा करोड़पत‍ि के मंच पर अमिताभ बच्चन का जन्मद‍िन खास अंदाज में मनाया गया. केबीसी का ये खास एप‍िसोड 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

कौन बनेगा करोड़पत‍ि के मंच पर अमिताभ बच्चन का जन्मद‍िन खास अंदाज में मनाया गया. सोनी टीवी ने सोशल मीड‍िया पर दो वीड‍ियो र‍िलीज किए हैं.

इनमें हमेशा गंभीर नजर आने वाले अमिताभ भावुक दिख रहे हैं. केबीसी का ये खास एप‍िसोड 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा.

वीड‍ियो में अमिताभ बच्चन के जीवन का वो पहलू द‍िखा है, ज‍िसे देखकर दर्शक भी भावुक हो गए.  दरअसल, अमिताभ को स्टूड‍ियो में सबने बधाई दी, फिर उन्हें एक खास र‍िकॉर्ड‍िंग सुनाकर जन्मद‍िन का तोहफा द‍िया गया. उम्मीद की जा रही थी कि अमिताभ को तोहफा पसंद आएगा, लेकिन बिग बी र‍िकॉर्ड‍िंग सुनकर वो बेहद भावुक हो गए.

Advertisement

वीडियो क्यों खास है इस बात का अंदाजा अमिताभ की अवाज से लग जाता है. वो कहते हैं, "ये मां की आवाज है. मैंने कभी उन्हें ऐसे गाते नहीं सुना था."

बता दें कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मद‍िन भी है, इस खास मौके पर करोड़पत‍ि के मंच पर उन्हें कभी न भूल पाने वाली यादों का तोहफा द‍िया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement