Advertisement

ब्लॉग हटाने पर भड़के अमिताभ बच्चन, वेबसाइट छोड़ने की दी धमकी

Amitabh Bachchan got furious on blog sharing site tumbler अमिताभ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से अपने फॉलोअर्स को बताया कि उनके नए ब्लॉग पर टंबलर ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इसके बाद अपना ब्लॉग का पूरा टेक्स्ट शेयर किया और फैन्स से पूछा कि क्या उन्हें इस ब्लॉग में कुछ भी आपत्तिजनक नज़र आ रहा है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं. इसके अलावा उनका टंबलर पर भी ब्लॉग मौजूद है. हालांकि, अमिताभ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से अपने फॉलोअर्स को बताया कि उनके नए ब्लॉग पर टंबलर ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इसके बाद अपना ब्लॉग का पूरा टेक्स्ट शेयर किया और फैन्स से पूछा कि क्या उन्हें इस ब्लॉग में कुछ भी आपत्तिजनक नज़र आ रहा है.

Advertisement

अमिताभ ने ट्वीट में लिखा - हाहाहाहा. टंबलर ने मेरे ब्लॉग ऑफ द डे को पोस्ट करने से मना किया है क्योंकि इसमें आपत्तिजनक कंटेंट है. आप खुद ही पढ़िए और बताइए कि इसमें क्या आपत्तिजनक है. अमिताभ ने ये भी कहा कि वे 3057 दिनों से रोज़ ब्लॉग ल‍िख रहे हैं और ये पहली बार था जब उनके ब्लॉग को आपत्तिजनक करार दिया गया है. अमिताभ इतने नाराज़ नजर आए कि उन्होंने टंबलर को छोड़ने की बात भी कर डाली.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म 'थग्स ऑफ हिंदोस्तान ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था. आमिर खान और अमिताभ के स्टारडम के चलते फिल्म ने शुरूआत में भले ही अच्छा कारोबार किया लेकिन लचर स्क्रिप्ट के चलते फिल्म उड़ान भरने में नाकामयाब रही. अमिताभ, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रहास्त्र के चलते सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वे सैराट फेम डायरेक्टर नागराज मंजुले के साथ भी एक फिल्म में काम कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement