Advertisement

वकील जैसी पोशाक से नाराज हुआ बार काउंसिल, अमिताभ को भेजा नोटिस

अमिताभ बच्चन ने एक मसाले के एक विज्ञापन में वकील जैसी पोशाक पहनी थी जिस पर दिल्ली की बार काउंसिल ने नाराजगी जाहिर की है.

अमिताभ बच्चन (इन्स्टाग्राम) अमिताभ बच्चन (इन्स्टाग्राम)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

नई दिल्ली बार काउंसिल ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस अमिताभ के वकील की पोशाक पहनने को लेकर है. दिल्ली की बार काउंसिल ने इसे अनुचित पाया और विज्ञापन को दिखाया जाना बंद करने की बात कही है.

इंडिया टुडे से बातचीत में दिल्ली की बार काउंसिल के चेयरमैन के.सी. मित्तल ने कहा, "यह मसाला के एक कॉमर्शियल एड के बारे में है जिसमें वह (अमिताभ) वकील जैसी पोशाक पहने नजर आते हैं." (आज तक के पास अमिताभ और एवरेस्ट को भेजे गए नोटिस की कॉपी मौजूद है.)

Advertisement

उन्होंने कहा, "वह पोशाक को इस तरह नहीं पहन सकते हैं. उन्होंने काला कोट और पैंट पहना है." 

केदारनाथ: अरसे बाद सिनेमा में मुस्लिम लड़का-हिंदू लड़की का रोमांस

यह मामला अमिताभ और कंपनी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. उधर, इस मामले के बाद अमिताभ ने एक ट्वीट भी किया है जिसे इस मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है. अमिताभ ने लिखा है- "जिसकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती, उसकी बदनामी शुरू की जाती है !!"

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आएंगे. फिल्म में वह पहली बार आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं.

मनोरंजन की दुनिया में और क्या हो रहा है जानने के लिए यहां क्लिक करें

फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसे यूट्यूब पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अमिताभ इस वक्त छोटे पर्दे के अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में व्यस्त हैं. केबीसी में इस बार यह 10वां सीजन है और इस बार शो को एक करोड़पति मिल चुका है. देखना होगा कि शो में आगे कोई और एक करोड़ की धनराशि जीत पाता है या नहीं. बता दें कि शो में अब तक कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ रुपये की धनराशि नहीं जीत सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement