Advertisement

अस्पताल में भी सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव हैं अमिताभ बच्चन, वायरल हो रहे हैं ट्वीट

एक्टर अमिताभ बच्चन बीते तीन दिन से हॉस्पिटस में एडमिट हैं. मंगलवार (15 अक्टूबर) सुबह 3 बजे उन्हें रुटीन चेकअप के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

एक्टर अमिताभ बच्चन बीते तीन दिन से हॉस्पिटस में एडमिट हैं. मंगलवार (15 अक्टूबर) सुबह 3 बजे उन्हें रुटीन चेकअप के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसी खबरें हैं कि उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर अमिताभ की जल्द रिकवरी की कामना की जा रही हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया फ्रीक हैं. हॉस्पिटल में अमिताभ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वो लगातार ट्वीट कर रहे हैं. फोटोज शेयर कर रहे हैं. उनके सभी ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

अमिताभ ने आखिरी ट्वीट 11 घंटे (खबर लिखे जाने से) पहले किया था. इस ट्वीट में उन्होंने जया संग अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. साथ ही सभी को करवा चौथ की बधाई दी थी. वहीं जया बच्चन ने भी अमिताभ की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी.

फैंस कर रहे अमिताभ के लिए प्रार्थना

वहीं फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि अमिताभ जल्द ठीक होकर वापस हॉस्पिटल आ जाएं. एक यूजर ने लिखा- अमिताभ बच्चन जल्द ठीक हो जाए और फुल फोर्स में वापसी करें. दूसरे यूजर ने लिखा- उम्मीद है कि वो ठीक हैं. एक ने लिखा- अमिताभ आप जल्द ठीक हो जाइए, अभी तो आपको कौन बनेगा करोड़पति के 10 और सीजन कवर करने हैं.

Advertisement

बता दें कि अमिताभ बच्चन रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं. इससे  साल 2012 में भी सर्जरी की वजह से 12 दिन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे.

केबीसी की शूट‍िंग है जारी

अमिताभ बच्चन इन दिनें कौन बनेगा करोड़पत‍ि की शूट‍िंग कर रहे हैं. सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आने वाले शो की टीआरपी जबरदस्त है. अमिताभ बच्चन के एडमिट होने के बाद शो की शूट‍िंग पर असर पड़ सकता है.

ये हैं अमिताभ के अकमिंग प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के हाथ में इस समय कई सारे प्रोजेक्ट हैं. वो गुलाबो-सिताबो, ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. झुंड के साथ ही अमिताभ पहली बार फिल्म सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले के साथ काम करने जा रहे हैं. वहीं ब्रहास्त्र में वे आलिया, रणबीर और मॉनी रॉय जैसे सितारों के साथ दिखेंगे. इसके अलावा अमिताभ गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ भी काम करते दिखेंगे. गुलाबो सिताबो से अमिताभ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. वहीं चेहरे में वो पहली बार इमरान हाशमी संग नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement