Advertisement

अमिताभ-जया मना रहे हैं 44वीं वेडिंग एनिवर्सरी, शेयर किया शादी का किस्सा

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के आज 44 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बेटे अभिषेक ने उन्हें ऐसे विश किया है.

अमिताभ और जया बच्चन अमिताभ और जया बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मना रहे हैं. 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘बंसी बिरजू’और ‘एक नजर’ में साथ नजर आए थे.

इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. 74 साल के अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी के खास लम्हों को याद करते हुए अपनी शादी से जुड़े कुछ खास किस्सें शेयर किए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया, '3 जून 1973 को जब बारिश की कुछ बूंदे गिरनी शुरू हुई थीं तभी हमारे एक पड़ोसी अपने घर से भागते हुए आए और कहा शादी जल्दी शुरू करो बारिश होने वाली है. शादी से पहले बारिश होना अच्छा शगुन है.'

बिग बी के साथ डांस करती नजर आईं सीएम फडणवीस की पत्नी

इस खास मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया को एक खास तरीके से सालगिरह विश की है. अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और जया के साथ एक फोटो शेयर की है.

जूनियर बच्चन अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम अंकाउट अपमे मम्मी पापा की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें एनिवर्सरी विश किया है.

 

शादी के बाद अमिताभ और जया बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड को ‘जंजीर’,‘अभिमान’,‘चुपके-चुपके’,‘शोले’, ‘सिलसिला’ और ‘कभी खुशी कभी गम’जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

Advertisement

जया और अमिताभ ने फिल्मों का असर कभी अपनी पर्सनल लाइफ पर पड़ने नहीं दिया. अभिषेक और श्वेता के जन्म के बाद जया नें अपने फिल्मी करियर को खत्म कर दिया वहीं अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग करते हुए देखे जा रहे हैं.

अमिताभ बच्चन बोले- न तो मैं PM हूं, न ही प्रियंका चोपड़ा

फिलहाल अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 9वें सीजन को एक बार फिर से होस्ट करने की तैयारियों में बिजी हैं. शो इस साल अगस्त-सितंबर तक ऑन एयर होने की खबरें हैं.

छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी अमिताभ बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के साथ फिल्म '102 नॉट आउट' में काम कर रहे हैं. वहीं अमिताभ, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement