Advertisement

केबीसी 9 में पहले सवाल पर ही बर्बाद हो गईं 2 लाइफलाइन, 45 सेकेंड में देना है जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति की पहली प्र‍त‍ियोगी इस शो से सिर्फ दस हजार रुपए जीतकर गई हैं. उन्होंने शुरुआत में ही अपनी चारों लाइफलाइन खो दीं. हरियाणा एक अन्य प्रतियोगी अभी खेल में बने हुए हैं.

Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

अमिताभ बच्चन के टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के इस सीजन की शुरुआत सोमवार को हो गईं. इस बार प्रतियोगी को मिलने वाली लाइफलाइन में बदलाव किए गए थे. हर प्रतियोगी को चार लाइफलाइन मिलने का नियम है.

केबीसी खेलकर सिर्फ करोड़पति ही नहीं, कार के मालिक भी बन सकते हैं आप

पहली प्रतियोगी के रूप में हिसार की सरोज वर्मा ने अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन उन्होंने पहले ही सवाल पर दो लाइफलाइन लेकर अपना खेल बिगाड़ लिया.

Advertisement

जवाब देने के लिए 45 सेकंड निर्धारित थे. उनसे पहला सवाल किया गया था कि विवाह के संदर्भ में लाल जोड़े का क्या मतलब होता है? इसके विकल्प थे ए. दो चूडियां, बी. वस्त्र का सेट, सी. नव विवाहित दंपती, डी. समधि का मिलन. सरोज वर्मा इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं.

उन्होंने पहली लाइफलाइन ऑडियंस पोल ली. इसमें ऑडियंस ने ए को 11 फीसदी बी को 40 फीसदी, सी को 42 फीसदी और डी को 7 फीसदी वोट मिले. इसके बाद भी सरोज बेहद कंफ्यूज नजर आईं. उन्होंने एक और लाइफलाइन लेने का फैसला लिया. इसके तहत दो विकल्प मिटा दिए गए. आखिरकार, सरोज ने सही जवाब बी वस्त्र का सेट दे ही दिया. इस सवाल से उन्होंने दस हजार रुपए जीते.

खराब सेहत की वजह से 5 बार कैंसल हुआ कपिल शर्मा का शूट, क्या शराब है वजह

Advertisement

इसके बाद के सवालों के जवाब भी सरोज बिना लाइफलाइन के नहीं दे पाईं. उन्होंने शुरू में ही चारों लाइफलाइन खर्च कर दीं. उन्होंने 80 हजार रुपए तक जीत लिए थे, लेकिन नौवां सवाल, जो कि 1.60 लाख रुपए के लिए था, का गलत जवाब देने से वे वापस दस हजार पर आईं. यदि वे शो छोड़ देती तो पूरे 80 हजार रुपए जीत सकती थीं. आखिरकार, सरोज शो से सिर्फ दस हजार रुपए जीतकर गईं.

दूसरे प्रतियोगी के रूप में हरियाणा के ही श्रीकिशन यादव ने अपनी किस्मत आजमाई. वे अभी भी खेल में बने गए हैं. उन्होंने साढ़े बारह लाख रुपए जीत लिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement