Advertisement

ट्विटर से नाराज हुए अमिताभ बच्चन, साइट को कहा अलविदा!

आधी रात को अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया, जिससे लग रहा है कि वो ट्विटर से नाराज हैं. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वो अब इस साइट को यूज नहीं करेंगे.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

ट्विटर पर सुपर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने इस सोशल साइट को अब अलविदा कह दिया है. आधी रात को उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिससे तो यही लग रहा है कि वो अब साइट को कभी यूज नहीं करेंगे.

ट्ववीट  में उन्होंने लिखा है- ट्विटर? आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी? हाहाहाहा... यह मजाक है. समय आ गया है कि मैं आपसे अलविदा लूं. इस यात्रा के लिए शुक्रिया. समुद्र में और भी 'मछलियां' हैं, जो आपसे भी ज्यादा एक्साइटिंग हैं.

Advertisement

उन्होंने अभी तक 2599 ट्वीट्स किए हैं. वो अपने हर ट्वीट के पहले ट्वीट का नम्बर लिखते हैं. इसके साथ ही वो हर ट्वीट के साथ अपनी तस्वीर शेयर करने के लिए भी फेमस हैं. चाहे वो दूसरे को बर्थडे विश ही क्यों ना कर रहे हो.

मोदी, अमिताभ की कतार में वरुण धवन, तुसाद म्यूजियम में लगा वैक्स का पुतला

फिल्मों की बात करें तो अमितभ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement