
रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रहास्त्र के साथ ही साथ फिल्म शमशेरा को लेकर भी चर्चा में हैं. अयान मुखर्जी के साथ बनी फिल्म ब्रहास्त्र अगले साल रिलीज के लिए तैयार है लेकिन उनकी फिल्म शमशेरा की शूटिंग जारी है. हाल ही में रणबीर का इस फिल्म के सेट से एक लुक वायरल हो रहा है. इस लुक में कई सारे बैकग्राउंट सपोर्टिंग स्टाफ को भी देखा जा सकता है और इसके अलावा रणबीर काफी फिट नजर आ रहे हैं. बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ रणबीर
रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शमशेरा किसी डाकू की कहानी नहीं है बल्कि 1800 के दशक की कहानी है. ये एक ऐसे डकैत समुदाय की कहानी है जो ब्रिटिश से अपने हक और आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है. उन्होंने आगे कहा, मैंने अब तक जितनी भी फिल्में की है, उनमें ज्यादातर रोमांटिक रोल्स रहे हैं तो ऐसे में ये मेरे लिए काफी अलग अनुभव है. शमशेरा एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जो बोल्ड और कमर्शियल सिनेमा के दायरे में आता है. इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और ड्रामा सब देखने को मिलेगा.
रणबीर की पिछली फिल्म संजू का एक लुक भी हुआ था वायरल
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर ने अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि रणबीर की पिछली फिल्म संजू का भी एक लुक वायरल हुआ था और इस लुक के सामने आने के बाद फिल्म को काफी हाइप भी मिला था. देखना होगा कि रणबीर का शमशेरा लुक फैंस में कैसा बज क्रिएट करता है.