Advertisement

अमिताभ बच्चन का बदला रूप, बने 'राहत राजा' चंपीवाला

अमिताभ बच्चन जल्द ही 'राहत राजा' चंपीवाला के किरदार में नजर आएंगे. यह एक ऐड फिल्म है, जिसे 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

अमिताभ बच्चन दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ काम कर रहे हैं. वो राहत राजा चंपीवाला के अवतार में दिखाई देंगे.

दरअसल अमिताभ और नितेश एक ऐड फिल्म के लिए साथ आए हैं. नीतेश इस ऐड फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. नीतेश के काम को देखते हुए अमिताभ न सिर्फ इस ऐड फिल्म में काम करने को राजी हुए बल्कि उन्होंने इसमें अपनी आवाज भी दी है.

Advertisement

अमिताभ की बेटी श्वेता का भी है फिल्म 'शोले' से गहरा कनेक्शन...

इस ऐड फिल्म में जॉनी वॉकर के सॉन्ग 'सर जो तेरा चकराए' गाने को नौटंकी स्टाइल में प्रेजेंट किया जाएगा. नितेश तिवारी का अनुभव और अमिताभ बच्चन की एनर्जी ने 'राहत राजा' के चंपीवाला के केरेक्टर में जान ला दिया है.

राजा मौली की 'महाभारत' में भीष्म के रोल में नजर आएंगे अमिताभ

प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'बच्चन सर स्टेज पर जो जीवंतता ला देते हैं, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा. शूट के दौरान सबकी एनर्जी लेवल बहुत हाई थी. हमें खुशी है कि हम जैसी फिल्म बनाना चाहते थे, वैसी ही फिल्म बनी है. हमने जिसे भी यह दिखाया, उसे बहुत पसंद आया है. आज के जमाने के हिसाब से म्यूजिक को भी रीक्रिएट किया गया है.'

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे 'मैड सॉन्ग' बताया है.

 

इस गाने में अमिताभ के डांस मू्व्स आपको 'झूम बराबर झूम', 'कजरा रे' और 'खइके पान बनारस वाला' की याद दिला देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement