Advertisement

आराध्या-अबराम को लेकर शाहरुख के बयान पर बोले अमिताभ बच्चन

हाल ही में शाहरुख खान ने बेटे अबराम और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या को बॉलीवुड की आने वाली रोमांटिक जोड़ी कहा है. शाहरुख के इस बयान पर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दी.

अमिताभ बच्चन संग आराध्या और शाहरुख संग अबराम अमिताभ बच्चन संग आराध्या और शाहरुख संग अबराम
पूजा बजाज/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को उम्मीद है कि उनकी पोती आराध्या और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम बड़े होने पर साथ काम करेंगे.

दरअसल हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में शाहरुख से जब रणबीर-दीपिका, रणवीर-दीपिका, आलिया-सिद्धार्थ और फवाद-सोनम के बीच सबसे बेस्ट जोड़ी का चयन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने इसके लिए आराध्या-अबराम का नाम लिया. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की आने वाली हिट रोमांटिक जोड़ी कोई और नहीं बल्कि अबराम और आराध्या होंगे. हालांकि फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख संग रोमांस करने वाली जानी मानी एक्ट्रेस काजोल ने शाहरुख से इस बात पर असहमति जताते हुए कहा कि अबराम आराध्या से छोटा है तो इसपर शाहरुख ने कहा प्यार की कोई उम्र नहीं होती.

Advertisement

इसके अलावा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अमिताभ से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उनके मुंह में घी शक्कर और दूध मलाई. महानायक ने यह बात अपनी उनकी आने वाली फिल्म 'वजीर' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. 'वजीर' में अमिताभ के साथ फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 8 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement