Advertisement

विद्या सिन्हा के निधन पर जानिए क्या बोले अमिताभ बच्चन, ऐसे दी सांत्वना

दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा विद्या सिन्हा का 71 साल की उम्र में गुरुवार (15 अगस्त) को निधन हो गया. विद्या ने जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पिछले काफी वक्त से बीमार थीं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा विद्या सिन्हा का 71 साल की उम्र में गुरुवार (15 अगस्त) को निधन हो गया. विद्या ने जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पिछले काफी वक्त से बीमार थीं. विद्या सिन्हा के अंतिम दर्शन के लिए कई सितारे जुटे. सोशल मीडिया पर भी तमाम सितारों ने शोक व्यक्त किया और और उनके परिवार को सांत्वना दी. दिगग्ज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर शोक प्रकट किया है.

Advertisement

अमिताभ ने अभिनेता संजीव कुमार के साथ विद्या सिन्हा की कुछ तस्वीरों को रीट्वीट करते हुए लिखा, "यह जानकर बहुत दुख हुआ. एक अच्छी कलाकार. परिवार के लिए प्रार्थनाएं और सांत्वना." रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या सिन्हा को दिल और फेंफड़ों से संबंधित समस्या थी. अमिताभ और विद्या सिन्हा ने फिल्म छोटी सी बात में साथ काम किया था. ये फिल्म विद्या की चर्चित फिल्मों में से थी.

विद्या ने साल 1976 में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. रजनीगंधा, छोटी सी बात और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है. विद्या की फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये रीमेक काफी चर्चा में है.

Advertisement

फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने के बाद अनन्या पांडे की ये दूसरी फिल्म होगी. फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement