Advertisement

हाथी पर पेंटिंग बना रहे हैं अमिताभ! टि्वटर पर शेयर की तस्वीर

अमिताभ बच्चन अब खाली समय पेंटिंग को दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही टि्वटर पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके हाथ की बनाई पेंटिंग दिख रही है. अमिताभ ने ये पेंटिंग मिट्टी के हाथियों पर की है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

अमिताभ बच्चन अब खाली समय पेंटिंग को दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही टि्वटर पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके हाथ की बनाई पेंटिंग दिख रही है. अमिताभ ने ये पेंटिंग मिट्टी के हाथियों पर की है.

 एक्ट‍िंग और सिंगिंग के बाद अमिताभ शायद अब पेंटिंग में जोर आजमा रहे हैं. उन्होंने मिट्टी के हाथियों पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता लिखी है.

Advertisement

 अमिताभ ने लिखा है,

 आज उठा मैं सबसे पहले!

 सबसे कहता आज फिरूंगा,

 कैसे पहला पत्ता डोला,

 कैसे पहला पंछी बोला,

 कैसे कलियों ने मुंह खोला,

 कैसे पूरब ने फैलाए बादल पीले,

 लाल, सुनहले!  

 आज उठा मैं सबसे पहले!

 - हरिवंश राय बच्चन

कैसे घट गए अमिताभ के टि्वटर फॉलोअर्स? जानिए पीछे की असली कहानी

इसके जरिए अमिताभ अपने पिता को याद कर रहे हैं और साथ ही ईको फ्रेंडली होने का संदेश भी दे रहे हैं. हालही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे वे अपनी अगली फिल्म के लिए ‘बडुम्बा’ गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. अमिताभ ने फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के लिए एक रैप गाना गाया है. उन्होंने ही इस गाने का संगीत भी रचा है. फिलहाल वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement

मोदी-अमिताभ की कतार में वरुण, तुसाद म्यूजियम में लगा पुतला

अभी टि्वटर बिग बी फिर से सक्रिय हुए हैं. बता दें कि पिछले दिनों नाराजगी जताते हुए उन्होंने टि्वटर छोड़ने की धमकी दी थी. उनके दो लाख फॉलोअर्स कम कर दिए गए थे. अमिताभ ने टि्वटर पर आरोप लगाते हुए लिखा था, 'ट्विटर? आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी? हाहाहाहा... यह मजाक है. समय आ गया है कि मैं आपसे अलविदा लूं. इस यात्रा के लिए शुक्रिया. समुद्र में और भी 'मछलियां' हैं, जो आपसे भी ज्यादा एक्साइटिंग हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement