Advertisement

बिग बी ने शेयर की फैमिली फोटोज, लेकिन नहीं दिखीं ऐश्वर्या-आराध्या

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने शनिवार की सुबह दो बहुत ही प्यारी फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. लेकिन इन फोटोज में ऐश्वर्या और आराध्या मिसिंग रहे. जानें, क्यों...

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. अक्सर ही वो अपने काम के दौरान की और अपनी फैमिली की फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. शनिवार की सुबह भी उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी की फोटो शेयर करते हुए अपना प्यारा जताया. लेकिन इन दोनों ही तस्वीरों में बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या नजर नहीं आए.

Advertisement

शनिवार सुबह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नन्दा की एक तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा, 'मेरे सर्वप्रथम.. मेरे अनमोल.. मेरे सब कुछ !!'

उसके बाद उन्होंने बेटी श्वेता और पत्नी जया बच्चन की फोटो शेयर करते हुए फूलों वाली इमोजिस डाली.

बता दें कि इन दोनों ही फोटोज में ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या कहीं नहीं दिखीं. कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर 31 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ठीक है.. बस.. अब और रीट्वीट नहीं.. अपने ही मुंह मियां मिट्ठू.. सभी 31 मिलियन को मेरा धन्यवाद.. अगला स्टॉप 41 मिलियन है.. पत्नी जब हां बोल दे तो चुपचाप मान लेना चाहिए.

मिलिए अमिताभ बच्चन के इस दामाद से, बॉलीवुड में ही करते हैं काम

Advertisement

अमिताभ बच्चन हाल में कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 से फ्री हुए हैं और फिलहाल वो अपनी फैमिली के साथ टज्ञइम स्पेंड कर रहे हैं. इसी के साथ वो आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' की शूटिंग भी कर रहे हैं.

PHOTOS: मालदीव में परिवार ने ऐसे मनाया अमिताभ बच्चन का बर्थडे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement