Advertisement

BIG B ने शेयर की फनी सेल्फी, अपने दातों के बारे में कही ये बात

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की टीम शुक्रवार को पहली बार साथ में नजर आई. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

ब्रह्मास्त्र की टीम ब्रह्मास्त्र की टीम
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की टीम शुक्रवार को पहली बार साथ में नजर आई. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. तस्वीर में आलिया, रणबीर और अमिताभ अयान मुखर्जी के साथ स्क्रिप्ट पर बातचीत करते हुए नजर आए. अब अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल से दो सेल्फी तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में भी तीनों एक्टर निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

रणबीर की इस फ्लॉप फिल्म को मिलेंगे 3 अवॉर्ड, जानें आईफा में किसे क्या?

अमिताभ ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हम ब्रह्मास्त्र की तैयारी कर रहे हैं. अयान, रणबीर और आलिया. अमिताभ ने तस्वीर में दिए अपने पोज पर मस्ती करते हुए लिखा- मैं अपने ब्रश किए हुआ दांतों का प्रचार कर रहा हूं. ब्रह्मास्त्र टीम की इस तस्वीर को खूब लाइक और शेयर किया गया है. फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक सुपरहीरो फिल्म होगी. इन तीनों एक्टर्स के अलावा छोटे पर्दे की बड़ी स्टार मौनी रॉय भी फिल्म में नजर आएंगी.

ब्रह्मास्त्र: पहली बार साथ में नजर आए रणबीर, आलिया और अमिताभ

फिल्म पर काम शुरू हो चुका है. साल 2017 में करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फिल्म के बारे में घोषणा की थी. करण जौहर इस फिल्म का प्रोडक्शन संभाल रहे हैं और फिल्म के म्यूजिक डायरेक्शन की जिम्मेदारी मशहूर संगीतकार प्रीतम के कंधों पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement