
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के बेहद करीब थे. ऐसा कोई मौका नहीं होता जब वह पिता को याद नहीं करते. अब हरिवंश राय बच्चन की बर्थ एनिवर्सरी पर अमिताभ ने एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर अमिताभ की शादी की है. इसमें वह पिता हरिवंश राय संग देखे जा सकते हैं.
अमिताभ ने शेयर की अनदेखी फोटो
शनिवार को हरिवंश राय बच्चन की 114वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद किया है. अमिताभ ने ट्विटर पर पिता संग एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की. 1973 में जया बच्चन से अमिताभ की शादी हुई थी. इस शादी से अमिताभ ने पिता हरिवंश राय संग एक प्यारे पल को याद किया है.
पिता के साथ खींची फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''Nov 27, 1907 , पूज्य बाबूजी की जयंती. नमन. Nov 27, 2021 birth Anniversary .. 114th .. !!''
'अवॉर्ड जिसे मिलता नहीं वो कहता है भरोसा नहीं', किस पर तंज कस रहे Abhishek Bachchan
पिता को किया याद
अपने ब्लॉग में भी अमिताभ बच्चन ने पिता हरिवंश राय बच्चन के बारे में बात की है. उन्होंने लिखा, ''मेरे पिता, मेरा सबकुछ... 1907 में 27 नवंबर को उनका जन्म हुआ. ऐसे में आज उनकी 114वीं जयंती है. वह मेरी मां के साथ स्वर्ग में हैं.. वहां अपना जन्मदिन मना रहे...हम यहां मना रहे.. अपने काम, विचार और शब्दों के साथ.''
जब पापा रणधीर को बचाने के लिए करीना ने किया अमिताभ बच्चन पर अटैक
पिता की याद में अमिताभ आगे लिखते हैं, ''लेकिन सबसे पहले, उन पलों की बात करते हैं जब एक इंसान खुद के और खोये हुए लोगों के बीच की दूरी को खत्म कर देना चाहता है. मेरी शादी का दिन और उनके चेहरे के भाव, ये भाव सिर्फ मुझे बधाई देने के नहीं थे बल्कि इनमें विश्वास था, प्यार और जूनून था.''