Advertisement

गिफ्ट में मिली थी 3 करोड़ की रोल्स रॉयस, क्या अमिताभ ने बेच दी कार?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी लगजरी रोल्स रॉयस कार को बेच द‍िया है. इसे डायरेक्टर व‍िधु व‍िनोद चोपड़ा ने ग‍िफ्ट किया था.

व‍िधु व‍िनोद चोपड़ा संग अमिताभ बच्चन व‍िधु व‍िनोद चोपड़ा संग अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी लग्जरी रोल्स रॉयस कार को बेच द‍िया है. इसे डायरेक्टर व‍िधु व‍िनोद चोपड़ा ने ब‍िग बी को ग‍िफ्ट किया था. इसे ग‍िफ्ट को देने की वजह यह थी कि  व‍िधु व‍िनोद चोपड़ा, अमिताभ बच्चन की फिल्म एकलव्य में परफॉर्मेंस देखकर खुश हुए थे. व‍िधु व‍िनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2007 में आई थी.

Advertisement

बॉक्स ऑफ‍िस पर एकलव्य का जादू नहीं चला था. लेकिन फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी  में नॉमिनेशन मिला था. फिल्म में सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, संजय दत्त, व‍िद्या बालन, राइमा सेन, जैकी श्रॉफ, ज‍िमी शेरग‍िल, बोमन ईरानी ने भी अहम भूमिकाएं न‍िभाई थी.

अमिताभ की रोल्स रॉयस की कीमत तकरीबन 3.5 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि अमिताभ की कार कितने करोड़ में बिकी है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. यह अमिताभ की लग्जरी कारों में से एक है. वैसे ब‍िग बी की लग्जरी कार की ल‍िस्ट पर नजर डालें तो इनमें Mercedez S-Class, Range Rover, a Bentley GT और  Lexus SUV शामिल हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ इन द‍िनों सुजॉय घोष की फिल्म बदला में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 2016 में आई स्पेन‍िश फिल्म द इनव‍िजबल गेस्ट का रीमेक है. फिल्म में तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म मर्डर मिस्ट्री है, इसके प्रोड्क्शन का ज‍िम्मा शाहरुख खान की कंपनी रेड च‍िली एंटरटेनमेंट के पास है. 

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफ‍िस पर इसका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. वहीं अमिताभ की प‍िछली फिल्म ठग्स ऑफ ह‍िंदोस्तान जबदरस्त बज बनाने के बावजूद बुरी तरह फ्लॉप रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement