Advertisement

अमिताभ ने दीपिका की फिल्म में मांगा काम, कहा- हाइट प्रॉब्लम नहीं होगी

'पीकू' में साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण की फिल्म में काम मांगा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल पोस्ट कर लिखा कि किसी को मेरे हाइट से प्रॉब्लम नहीं होगी.

पीकू में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण पीकू में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

'पीकू' में साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण की फिल्म में काम मांगा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल पोस्ट कर लिखा कि किसी को मेरे हाइट से प्रॉब्लम नहीं होगी.

दरअसल, अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अखबार के एक आर्टिकल की तस्वीर डाली, जिसमें लिखा है कि दीपिका और कैट की हाइट शाहिद और आमिर के लिए लंबी है. अमिताभ ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया- जॉब एप्लिकेशन: अमिताभ बच्चन, जन्म तारीख- 11.10.1942.. उम्र-76, फिल्मों में 49 साल का एक्सपीरियंस.. लगभग 200 फिल्मों में एक्टिंग की है.. हिंदी बोल लेता हूं. हाइट- 6'2.. उपलब्ध हूं. आपको कभी भी हाइट की समस्या नहीं होगी.

Advertisement

अमिताभ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर फनी पोस्ट डालते रहते हैं. फनी पोस्ट के अलावा वो अपनी फिल्मों के अनुभव और कविताएं भी लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं.

जब जया ने अमिताभ से लिया रेखा के साथ काम न करने का वादा, लेकिन...

कुछ समय पहले जब रूटीन चेक-अप के लिए अमिताभ लीलावती अस्पताल गए थे तो वहां वो कैमरा की लाइट्स से बहुत परेशान हो गए थे. उसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर अस्पताल का और कैमरों का अनुभव शेयर किया था.

PHOTOS: रूटीन चेकअप के बाद कुछ इस तरह घर पहुंचे अमिताभ बच्चन

फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म '102 नॉट आउट' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर हैं. इसके अलावा वो आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में स्पेशल रोल में भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement