Advertisement

धूमधाम से जन्मदिन नहीं मनाएंगे अमिताभ, कृष्णा राज कपूर हैं वजह

अमिताभ बच्चन इस साल अपना 76वां बर्थडे धूमधाम से नहीं मनाएंगे. जानें क्या है इसकी वजह.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
हंसा कोरंगा
  • ,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

11 अक्टूबर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. खबर है कि वे अपना 76वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं करेंगे. इसकी वजह कृष्णा राज कपूर का निधन है.

कृष्णा राज कपूर से अमिताभ के पारिवारिक संबंध थे. बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा, कृष्णा राज कपूर की बेटी हैं. इसके अलावा भी एक और कारण है. कुछ महीनों पहले ऋतु नंदा ने अपने पति राजन नंदा को भी खोया है. इसीलिए अमिताभ ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को लो अफेयर रखने की ठानी है.

Advertisement

KBC के मंच पर गूंजी ऐसी आवाज, अमिताभ की आंखों में आए आंसू

बता दें, अमिताभ ने पिछले साल अपना 75वां बर्थडे मालदीव में सेलिब्रेट किया था. वे मालदीव में पूरे बच्चन परिवार के साथ गए थे. तब भी अमिताभ बच्चन ने बर्थडे धूमधाम से ना मनाने का फैसला किया था, क्योंकि उसी साल ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का निधन हुआ था. 

बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें पहली बार आमिर खान संग उन्हें स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा. ठग्स... के अलावा वो नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' में दिखेंगे. बिग बी टीवी पर भी सक्रिय हैं. वे कौन बनेगा करोड़पति-10 होस्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement