
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपना 30 वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्हें बॉलीवुड जगत से कई हस्तियों ने विश किया. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ ने अनुष्का को मैसेज कर जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन अनुष्का ने विश का कोई रिप्लाई नहीं दिया. जिसके बाद अमिताभ ने ट्विटर पर उनसे इस अनदेखी का जवाब मांगा.
अमिताभ ने ट्विटर हैंडेल पर इस बात की शिकायत करते हुए लिखा, 'अनुष्का, मैं अमिताभ बच्चन, मैंने आपको एसएमएस से 1 मई को विश किया था. आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. चैक किया तो पता चला आपने नंबर बदल लिया है. दोबारा जन्मदिन की बधाई. बीती राज आप आईपीएल में काफी अच्छी लग रही थीं.'
बर्थडे पर पूरा होगा अनुष्का का ये सपना, 3 साल से कर रही थीं तैयारी
अमिताभ के इस ट्वीट को उनके प्रशंसकों ने अलग अलग तरीके से लिया. यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें उनकी उम्र का हवाला दिया तो किसी ने अनुष्का को विश का रिप्लाई ना करने के लिए खरी-खोटी सुनाई.
एक शख्स ने अनुष्का पर निशाना साधते हुए लिखा, 'अनुष्का आपकी गलत बात है. लोग बिग बी के एक रिप्लाई और लाइक के लिए तरसते हैं और आपने उनके मेसेज का रिप्लाई भी नहीं किया.'
अनुष्का को इस एक्टर ने सेट पर रुलाया था, लिप सर्जरी पर हुईं ट्रोल
बाद में अनुष्का को जब ये बात पता चली तो उन्होंने अमिताभ को कहा "बहुत-बहुत शुक्रिया सर, मेरा जन्मदिन याद रखने और अपनी शुभकामनाएं भेजने के लिए! (ये मैसेज मैंने आपको उस एसएमएस के जवाब में भेजा है.)