Advertisement

जब अमिताभ ने बहूरानी ऐश्वर्या को कहा- आराध्या की तरह बिहेव मत करो

बच्चन फैमिली की बहुरानी ऐश्वर्या और उनके ससुर अमिताभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानें, क्यों...

अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या के साथ अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या के साथ
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आती है. जब से बच्चन फैमिली में बेटी आराध्या आई हैं तभी से फैंस उसकी हर एक बात जानने के लिए बेसब्र रहते हैं. आराध्या सेलिब्रेटी किड्स की लिस्ट में काफी फेमस हैं. इसी बीच एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अमिताभ और ऐश्वर्या दोनों को ही अवॉर्ड मिला था. ज‍ब मीडिया कॉन्फ्रेंस में अमिताभ से पूछा गया कि उनकी जीत पर आराध्या कैसे रिएक्ट करेंगी और उनके घर में 4 कलाकार मौजूद हैं तो कैसा माहौल रहता है. इस पर अमिताभ का जवाब था कि उनके घर में चार नहीं 5 कलाकार हैं उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को मिलाकर और अब उनके घर 6वां कलाकार भी आ चुका है.

सलमान नहीं चाहते थे KISS सीन करें ऐश्वर्या, छोड़ दी थी ये फिल्म

लेकिन खबर ये नहीं है. खबर ये है कि इस अवॉर्ड फंक्शन के बाद जब अमिताभ और ऐश्वर्या मीडिया के सामने आए तो ऐश्वर्या ने काफी जोश के साथ अमिताभ का वेलकम किया. अपने ससुर को ऐश्वर्या ने सबसे बेस्ट बताया लेकिन उसके जवाब में अमिताभ ने उन्हें कहा कि आराध्या की तरह बिहेव करना बंद करो.

Advertisement

मां की बिल्डिंग में लगी आग तो पति संग ऐसे दौड़कर आईं ऐश्वर्या राय

ये वीडियो शायद पिछले साल के किसी फंक्शन का है. बता दें कि अमिताभ बच्चन जहां 102 और फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं ऐश्वर्या ने अभी हाल ही में फन्ने खां की शूटिंग खत्म की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement