Advertisement

किस 'अमृत' के लिए रणबीर कपूर को शुक्रिया दे रहे हैं अमिताभ बच्चन?

अमिताभ, रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के साथ फ़िल्में कर चुके हैं. वैसे रणबीर भी महानायक के प्रशंसक रहे हैं. इंटरव्यूज में उन्होंने इसका जिक्र भी किया है.

रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन Photo इंस्टाग्राम रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन Photo इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन अक्सर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं. वे इस माध्यम के जरिए तमाम जानकारियां देते हैं. कई बार उनके ट्वीट बेहद दिलचस्प भी होते हैं. अब अमिताभ का एक ट्वीट चर्चा में है. दरअसल बॉलीवुड महानायक ने ये ट्वीट ब्रह्मास्त्र के को स्टार रणबीर कपूर को लेकर किया है. बिग बी ने रणबीर के साथ एक फोटो साझा की. उन्होंने जो लिखा उसकी चर्चा है.

Advertisement

अमिताभ ने लिखा, "थैंक्यू रणबीर कपूर. संसार का जीवन रूपी अमृत भेंट, जो आज आपने मुझे दिया, इसके लिए हृदय से आभार. अभी तक शरीर उत्तेजित, उत्कृष्ट और उजागर बना हुआ है." रणबीर ने अमिताभ को ऐसा क्या दिया लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि पहली बार अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. अमिताभ, रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के साथ फ़िल्में कर चुके हैं. वैसे रणबीर भी महानायक के प्रशंसक रहे हैं. 

रणबीर ने इंडिया टुडे के शो अनफॉर्गेटेबल्स में कहा था, "मुझे याद है जब मैं 1991 में आई फिल्म अजूबा के सेट पर पहुंचा था. मैं बेहद यंग था और जानता नहीं था कि एक्टर्स का क्या काम होता है. मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरे पिता एक एक्टर हैं. मैं आपको उस कॉस्ट्यूम में देखकर काफी डर गया था. आपकी स्टेज पर मौजूदगी, आपका करिश्मा कहीं न कहीं मेरे जहन में मौजूद रहा." अजूबा एक ऐसी फिल्म है जिसमें अमिताभ और ऋषि दोनों ने साथ काम किया है.

Advertisement

रणबीर ने अमिताभ के लिए कहा था, "आपसे जुड़े मेरे सबसे यादगार लम्हें फिल्म ब्लैक के सेट्स पर बीते. फिल्म स्कूल या एक्टिंग स्कूल भूल जाइए, आपको लाइव एक्ट करते देखना किसी एजुकेशन से कम नहीं था." अमिताभ ने भी रणबीर की तारीफ करते हुए कहा था, "आप संजय को फिल्म ब्लैक में असिस्ट कर रहे थे, आपका मुख्य काम सेट पर मौजूद छोटी लड़की को एक्टिंग के लिए असिस्ट करना था. अगर लोगों को उस बच्ची की एक्टिंग पसंद आई है तो इसका क्रेडिट आपको भी मिलना चाहिए."

फिल्म ब्रहास्त्र में आलिया, रणबीर और अमिताभ के अलावा नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी नज़र आएंगे. ये एक फैटेंसी फिल्म होगी और इसके तीन भाग होंगे. करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement