
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे सफल जोड़ियों में से एक है. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अपने अभिनय और शानदार नृत्य के लिए वे लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. दोनों के गाने यूट्यूब पर छाए रहते हैं. दोनों का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है.
गाने के बोल हैं- 'बोले जिया पिया-पिया हो'. गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाना गांव में फिल्माया गया है जिसमें आम्रपाली अपने को-स्टार निरहुआ के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर बेहद बोल्ड अवतार में नजर आने वाली आम्रपाली इस गाने में देशी लुक में हैं. वे साड़ी में डांस कर रही हैं. गांव के मोहक दृश्य गाने को और खूबसूरत बना रहे हैं. ये वीडियो सॉन्ग राजा बाबू एल्बम का है.
निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की एक और फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का नाम 'निरहुआ चलल लंदन' है. निरहुआ के साथ ही साल 2014 में आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. इसके बाद से इस जोड़ी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में शानदार सफर तय किया है.