Advertisement

काई पो छे में बनीं सुशांत की बहन, ऐसी रही अमृता पुरी की करियर जर्नी

अमृता को पहचान फिल्म काई पो छे से मिली. इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत की बहन रोल में थीं. मूवी में राजकुमार राव संग उनकी रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली.

अमृता पुरी अमृता पुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

फिल्म काई पो छे से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अमृता पुरी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अमृता ने फिल्मों, टीवी और वेब सीरीज सभी में काम किया है. अमृता पुरी का जन्म 20 अगस्त 1983 को हुआ था. उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा आयशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इस फिल्म में सोनम कपूर और अभय देओल लीड रोल में थे. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन भी मिला था. इसके बाद वो फिल्म ब्लड मनी में नजर आईं. इस फिल्म में कुणाल खेमू लीड रोल में थे. फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

Advertisement

काई पो छे में बनी सुशांत की बहन

अमृता को पहचान फिल्म काई पो छे से मिली. इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत की बहन रोल में थीं. मूवी में राजकुमार राव संग उनकी रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था. बता दें कि काई पो छे से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को काफी सराहा गया था. इसके अलावा अमृता फिल्म जजमेंटल है क्या में भी नजर आईं.

इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव लीड रोल में थे. फिल्म को क्रिटिकली अच्छे रिव्यूज मिले थे.

फिल्मों के अलावा अमृता टीवी में भी दिखीं. 2015 में उन्होंने Stories by Rabindranath Tagore से टीवी पर डेब्यू किया. वो पी.ओ.डब्ल्यू. बंदी युद्ध के में भी दिखीं. अमृता अमेजन प्राइम की वेब सीरीज फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज, मेड इन हेवन में भी नजर आईं.

Advertisement

बिग बॉस में नजर आएंगी कुमकुम भाग्य फेम नैना सिंह? ऐसी है चर्चा

सुशांत केस: SC के फैसले पर भांजी मल्लिका का रिएक्शन- न्याय मिलेगा गुलशन मामा

पर्सनल लाइफ में अमृता एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी की बेटी हैं. वो मुंबई की रहने वाली हैं. अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद, अमृता पुरी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर के माध्यम से की थी. इसके अलावा वो कई फेमस एड में भी नजर आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement