Advertisement

डेढ़ करोड़ रुपये में बने 85 साल के ऋषि कपूर

फिल्म 'कपूर एंड संस' में अभिनेता ऋषि कपूर कुछ अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. ऋष‍ि कपूर का ये लुक आप पहचान नहीं पाएंगे.  

फिल्म 'कपूर एंड संस' में ऋष‍ि का लुक फिल्म 'कपूर एंड संस' में ऋष‍ि का लुक
नरेंद्र सैनी/दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

अगर यह कहा जाए कि ऋषि कपूर परफेक्शनिस्ट हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा. ऋषि कपूर ने एक महीने तक रोजाना पांच घंटे अपने मेकअप पर लगाए हैं और इस पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हुआ है. ऋषि कपूर 'कपूर एंड संस' फिल्म में 85 वर्षीय बुजुर्ग का किरदार निभा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, 'हॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनम ने उनका मेकअप किया है. वे नौ बार ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित हुए हैं और तीन बार ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके हैं.' वे रोजाना पांच घंटे मेकअप पर खर्च करने के लिए सुबह पांच बजे उठते थे.

Advertisement

ऋषि कपूर कहते हैं , 'जब करन जौहर और शकुन बतरा मुझसे मिलने आए, तो मैंने उन्हें कैनम का नाम सुझाया क्योंकि मैं उसके बारे में सुन चुका था. मुझे नहीं पता था कि वे मानेंगे या नहीं क्योंकि यह काफी पैसा खर्च करने वाला था. लेकिन करन तैयार हो गए. उन्हें पता था कि इसकी लागत डेढ़ से पौन दो करोड़ रु. के बीच आएगी.'

वे कहते हैं कि शकुन और मैं कैनम से मिले थे और लुक के बारे में बातचीत की थी और फैसला किया कि यह ऋषि कपूर और ए.के. हंगल का मिला-जुला रूप होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement