
अनन्या पांडे इन दिनों भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन संग अपनी अगली फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में बिजी हैं. अनन्या ने साल 2019 में ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया गया. अनन्या का टैलेंट किसी से छिपा नहीं है. अब उनका एक नया टैलेंट लोगों के सामने आ गया है. अनन्या मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं. फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फराह की बेटी का मेकअप करती नजर आ रही हैं.
फराह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे दिवा, अन्या और मायरा का मेकअप करती नजर आ रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में खुद फराह ये बोल रही हैं कि ये मेकअप और किसी ने नहीं बल्कि अनन्या ने किया है. फराह कह रही हैं कि अनन्या तुम जलन के मारे मेरी बेटी का मेकअप खराब ना कर देना. इसका जवाब देते हुए मजाकिया अंदाज में अनन्या कहती हैं कि यही तो मैं कर रही हूं.
सिर्फ इंस्टा स्टोरी पर वीडियो ही नहीं बल्कि फराह ने बेटी दिवा संग अनन्या की क्यूट फोटो भी शेयर की है. फराह ने कैप्शन में लिखा है- ''एक्टर अनन्या पांडे मल्टी टैलेंटेड हैं. वे मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट भी हैं.''
अनन्या की बात करें तो उनकी फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छे व्यूज मिल रहे हैं और इसके गाने भी खूब पॉपुलर हो रहे हैं. ये मूवी 1978 में इसी टाइटल से आई संजीव कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म का रीमेक है.