Advertisement

ऑनलाइन बुलिंग के खिलाफ अनन्या पांडे का एक्शन प्लान

अनन्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी दी. अनन्या ने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर न‍िगेट‍िवि‍टी फैलने से रोकने की अपील भी की है.

अनन्या पांडे अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के मौके पर रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ऑनलाइन बुलिंग के खिलाफ अपनी नई पहल डिजिटल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (डीएसआर) की घोषणा की. सोशल मीडिया बुलिंग के खिलाफ अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए एक समुदाय का निर्माण करने के लिए एक पहल शुरू की गई है, जिसे 'सो पॉजिटिव' नाम दिया गया है.

अनन्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी दी. अनन्या ने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर न‍िगेट‍िवि‍टी फैलने से रोकने की अपील भी की है.

Advertisement

अनन्या ने सोशल मीडिया बुलिंग के अपने निजी संघर्षो के बारे में एक वीडियो में बताया. अनन्या ने लिखा, "अपनी जिम्मेदारियोंको समझना बड़े होने का हिस्सा है और एक जागृत मिलेनियल के रूप में मैं, अनन्या पांडेय आपको अपनी डिजिटल सोशल रिसपॉन्सिब्लिटी पहल 'सो +' से परिचित कराती हूं."

अनन्या ने लिखा, "वे लिखते हैं तुम बहुत पतली हो, तुम्हारे अंदर कोई प्रतिभा नहीं है, वे लिखते हैं तुम अपने बाप के पैसे पर उड़ती हो..तुम भाई-भतीजावाद की उत्पाद हो. वो मुझे ओवरएक्टिंग की दुकान कहते हैं. वे मेरी मां, मेरे पापा यहां तक कि मेरी छोटी बहन और मेरे दोस्तों के बारे में भी लिखते हैं. उन्होंने मुझ पर झूठी होने का आरोप लगाया. "

अनन्या ने लिखा, "एक पल के लिए मैंने विचार किया कि आखिर वे हैं कौन..वे कुछ नहीं हैं, न उनका कोई चेहरा है, न पहचान, बिना प्रमाणित नए अकाउंट हैं. सोशल मीडिया बुलीज को लेकर मैंने सोचा मैं ही क्यों.. अंत में मुझे अहसास हुआ कि मैं नहीं हूं..सिर्फ मैं ही नहीं हूं."

Advertisement

इसके साथ ही अनन्या ने नेटिजेंस से सोशल मीडिया पर सकारात्मक माहौल बनाने की अपील की.

बता दें अनन्या पांडे ने करण जौहर के प्रोड्क्शन स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में शुरुआत की है. इस फिल्म के बाद उनका अगला प्रोजेक्ट पत‍ि पत्नी और वो है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement