Advertisement

गर्ल्स गैंग के साथ दिखीं SOTY 2 फेम अनन्या पांडे, वायरल हो रही है ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वालीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर (SOTY 2) एक्टर अनन्या पांडे इस बार भी अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आई हैं. दरअसल, अनन्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है.

अनन्या पांडे और उनकी गर्ल गैंग अनन्या पांडे और उनकी गर्ल गैंग
aajtak.in/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वालीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर (SOTY 2) एक्टर अनन्या पांडे इस बार भी अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आई हैं. दरअसल, अनन्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. तस्वीर में वह अपनी गर्ल स्क्वाड - जाह्नवी घोष, जीविका घोष और दीया श्रॉफ के साथ पोज देते नजर आ रही हैं. वाइट क्रॉप टॉप, ब्लैक ट्रैक पैंट और जैकेट के साथ अपने वॉशबोर्ड एब्स और पियर्सिंग बेली बटन लुक में अनन्या बेहद फ्लौंटिंग लग रही हैं.

Advertisement

अनन्या के फैंस ने भी दिखा दिया कि वे सब अनन्या से कितना प्यार करते हैं. महज एक घंटे में, अनन्या की इस पोस्ट पर 2,50,000 लाइक्स देखे गए. इतना ही नहीं, अनन्या पांडे के इस लुक की उनके फॉलोअर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. अनन्या की बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए अनन्या पांडे को 'जूसी' कहा और साथ में 'हार्ट का इमोजी' भी बनाया. कुछ वक्त पहले, ब्राइड्स टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने अपने इतने फिट और एविएबल फिगर होने की बात उजागर की थी.

अनन्या पांडे ने बताया था कि उन्हें पिलेट्स बहुत पसंद है. पिलेट्स से स्ट्रेचिंग काफी अच्छी होती है. अनन्या ने खुद को फ्लेक्सिबल न बताते हुए कहा की पिलेट्स से स्ट्रेचिंग करने से उनकी बॉडी को आराम मिलता है. उन्होंने आगे ये भी बताया था कि वे सप्ताह में केवल 4 बार ही वर्कआउट करती हैं.

Advertisement

अनन्या ने हाल ही में, पुनीत मल्होत्रा ​​की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हालांकि, 20 वर्षीय अनन्या पांडे पिछले कुछ दिनों से नेपोटिज्म का मुद्दा बनी हुई थीं. जिस पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने इंडिया टुडे से कहा था, "फिल्मी परिवार से होने की वजह से इंडस्ट्री में आना तो आसान है पर ये आपका टैलेंट ही है जो आपको इस इंडस्ट्री में आगे ले जाता है. मैं और टाइगर दोनों ही अपने पिता के साए में रहे हैं. हम जहां भी जाते हैं लोग हमसे हमारे पिता की अच्छाई और सरल स्वभाव की ही बातें करते हैं. जिसे सुनकर हमें उन पर गर्व होता है. पर हम कभी भी यह महसूस नहीं करना चाहते कि हमारे डैड कौन हैं. हम हमारी प्रतिभा से ही पहचाने जाने चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement