Advertisement

सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड टूटा, अंधाधुन ने चीन में कमाए 300 करोड़ रुपये

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी अंधाधुन चीन के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है. आयुष्मान खुराना, तब्बू और राध‍िका आप्टे स्टारर अंधाधुन ने अब तक कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी अंधाधुन चीन के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है. आयुष्मान खुराना, तब्बू और राध‍िका आप्टे स्टारर अंधाधुन ने अब तक कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है. सबसे ज्यादा कमाई के मामले में अब अंधाधुन से आगे सिर्फ दो ही फ़िल्में हैं.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने चीन में अंधाधुन के लेटेस्ट बॉक्स ऑफ‍िस आंकड़े साझा किए हैं. 43.45 मिलियन डॉलर कमा चुकी फिल्म के सामने अब 50 मिलियन डॉलर की कमाई का बेंचमार्क है. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 1.61 मिलियन डॉलर, शनिवार को 3.45 मिलियन डॉलर, रविवार को 2.93 मिलियन डॉलर की कमाई की. अब तक फिल्म 43.45 मिलियन डॉलर यानी करीब 303.36 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

इस कमाई के साथ अंधाधुन ने चीन में सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप तीन भारतीय फिल्मों में जगह भी बनाने में कामयाब हुई है. 

अंधाधुन ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान को पछाड़ दिया. अब चीन में सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्मों में अंधाधुन से आगे आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार ही हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बजरंगी भाईजान और पांचवे नंबर पर इरफान की हिंदी मीडियम है.

Advertisement

आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन भारत में पिछले साल 5 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. महज 32 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में अच्छा बिजनेस किया था और अब चीन में भी इसका जलवा कायम है. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक पियानो प्लेयर का किरदार निभाया है. फिल्म में तब्बू ने न‍िगेट‍िव रोल न‍िभाया था. इस थ्र‍िलर ने भारतीय बॉक्स ऑफ‍िस पर 75 करोड़ की कमाई की थी.

सात साल पहले व‍िक्की डोनर से कर‍ियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह रामलीला में सीता का रोल करने वाले एक लड़के के किरदार में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement