Advertisement

बेटी मेहर को लाइमलाइट में नहीं लाना चाहते अंगद बेदी, बताई वजह

अंगद बेदी ने कहा, मैं बच्चों को सोशल मीडिया पर लाने का बहुत बड़ा समर्थक नहीं हूं. ये जरूरी ही नहीं है.

अंगद बेदी अंगद बेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी और उनकी पत्नी नेहा धूपिया कुछ वक्त पहले ही माता-पिता बने हैं. दोनों ने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है और पिंकविला के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अंगद ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए बाकी स्टारकिड्स जैसी लाइमलाइट नहीं चाहते हैं. वे अपनी बेटी को पैपराजी से दूर रखने के लिए सजग प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.

Advertisement

अंगद ने कहा, "मैं बच्चों को सोशल मीडिया पर लाने का बहुत बड़ा समर्थक नहीं हूं. ये जरूरी ही नहीं है." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो आजकल हो रहा है वो ये है कि हम अपने बच्चों से उनका बचपन छीन रहे हैं. हो सकता है कि मैं जिस तरह से सोच रहा हूं वो गलत हो लेकिन फिर मुझे लगता है कि उनकी वो मासूमियत कहां है? वो तो सब कुछ जानते हैं."

अंगद ने बताया, "एक बच्चे को बच्चा ही रहना चाहिए जब तक ऐसा करना संभव हो सके. उन्हें और ढेरों चीजें एक्सप्लोर करनी चाहिए. ये किसी तरह की प्रतियोगिता नहीं है. जिंदगी कोई प्रतियोगिता नहीं है. मुझे लगता है कि एक लिमिट के बाद मां-बाप बच्चों पर कुछ ज्यादा ही दबाव डाल देते हैं. हम मेहर की तस्वीरों को निजी रखना चाहते हैं क्योंकि बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने लगती हैं और फिर ये बच्चों पर एक तरह का दबाव बना देता है."

Advertisement

अंगद ने कहा, "फोटोग्राफर्स बच्चों की आंखों पर बहुत ज्यादा फ्लैश चमकाते हैं और मैं इस चीज के साथ सहज नहीं हूं. एक रेट कार्ड तय कर दिया जाता है कि किस बच्चे की तस्वीरें कितनी बिक रही हैं, और मैं इस चीज के पक्ष में नहीं हूं. हम अपनी बेटी के लिए इस तरह का प्रोजेक्शन नहीं चाहते हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement