Advertisement

#Metoo: सुभाष कपूर के सपोर्ट में अंगद बेदी, कहा- आरोपी हैं तो साबित करिए

सोनम कपूर-दुलकर सलमान और अंगद बेदी की फिल्म द जोया फेक्टर शुक्रवार को रिलीज हो गई है. अंगद फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान अंगद बेदी ने मीटू मूवमेंट पर बातचीत की.

अंगद बेदी अंगद बेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

सोनम कपूर-दुलकर सलमान और अंगद बेदी की फिल्म द जोया फेक्टर शुक्रवार को रिलीज हो गई है. अंगद फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान अंगद बेदी ने मीटू मूवमेंट पर बातचीत की. उन्होंने मीटू के आरोपी सुभाष कपूर को लेकर अपना रिएक्शन दिया. अंगद का कहना है कि अगर वो आरोपी हैं तो साबित करिए.

पिंकविला से बातचीत में अंगद बेदी ने कहा- 'मुझे सच्चाई के बारे में नहीं पता. मैं सेट पर जाता था और प्रोफेशनल की तरह काम करता था और घर आ जाता था. इसी तरह मेरी जॉब खत्म होती थी. पहली बात तो ये कि कोई पर्सनल लाइफ में क्या करता है मैं उसमें कमेंट करने वाला कोई नहीं होता हूं. दूसरा, आरोप किसी पर भी लगाए जा सकते हैं. कल को कई मेरे ऊपर आरोप लगाएगा तो मैं क्या करूंगा? क्या इसकी जांच-पड़ताल होगी? क्या ये साबित होता है? मीटू को लेकर मेरे माइंड में बहुत सारे सवाल हैं.'

Advertisement

'ये एक ग्रेट मूवमेंट है. ये ग्रेट आवाज थी, लेकिन इसका अंतिम परिणाम होना चाहिए. मुझे लगता है कि #MeToo में एंड रिजल्ट नहीं था. मेरा प्वॉइन्ट ये है कि कल आप किसी की छवि को खराब कर सकते हैं, वो आदमी क्या करेगा? चाहे वो सही हो या गलत, उसका नुकसान पहले ही हो चुका है. सुभाष कपूर जैसे व्यक्ति के लिए. मुझे लगता है कि वो मेरे लिए फिल्म निर्माता हैं. फिल्म में मुझे कास्ट किया गया था, क्योंकि वो मुझे पसंद करते हैं. मैं अच्छा हूं, और मैंने अपना काम किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो इस सब से गुजर रहे हैं. मैं उनके साथ सहानुभूति रखता हूं, वास्तव में.'

'मैं उन्हें एक ऐसे स्तर पर जानता हूं, जहां मैंने उनके साथ काम किया और सब ठीक था. मानता हूं कि मैन टू मैन रिलेशनशिप बहुत ही अलग होता है. लेकिन सेट पर वुमेन भी थीं और सब ठीक था. मुझे लगता है कि आंदोलन को और अधिक ग्रेविटी की आवश्यकता है. आप इसे साबित करिए तभी वो व्यक्ति दोषी हो सकता है. अन्यथा ये किसी भी सेलेब के साथ हो सकता है.'

Advertisement

अंगद कहते हैं- अगर कोई कुछ गलत करता है तो आप तुरंत एफआईआर कराइए. 7-8 साल का इंतजार क्यों करना. आप तभी चोट मारते हैं जब लोहा गर्म होता है. अगर किसी ने कुछ किया है तो उसे सही तरह से सजा मिलनी चाहिए.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement