Advertisement

राम लखन के 30 साल पूरे, माधुरी और अनिल ने शेयर किया खास वीडियो

Anil Kapoor and Madhuri Dixit shares a video celebrating 30 years of Ram Lakhan अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा 'माय नेम इज़ लखन' को 30 साल हो चुके हैं और ये बेहद खुशी की बात है कि लखन आज भी लोगों के चेहरे पर स्माइल ले आता है.

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित (Photo ट्विटर) अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित (Photo ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. उन्होंने फिल्म राम लखन के 30 साल पूरे होने पर फैंस के लिए खास वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ डांस करते हुए नज़र आए.  इस वीडियो में अनिल और माधुरी ने फिल्म 'राम लखन' के मशहूर गाने 'माई नेम इज़ लखन' पर परफॉर्म किया.

Advertisement

अनिल कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा 'माय नेम इज़ लखन' को 30 साल हो चुके हैं और ये बेहद खुशी की बात है कि लखन आज भी लोगों के चेहरे पर स्माइल ले आता है. उन्होंने माधुरी के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, ये एक खास आकस्मिक लाभ है कि हम राम लखन की एनिवर्सिरी के मौके पर साथ में एक फिल्म कर रहे हैं. इनसे बेहतर इंसान के साथ इस माइलस्टोन को सेलेब्रेट करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था. 

गौरतलब है कि अनिल कपूर ने इस फिल्म में लखन की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फिल्म में लीड रोल माधुरी ने किया था. माधुरी ने इस फिल्म में राधा का किरदार निभाया था. फिल्म में अनुपम खेर ने माधुरी के पिता की भूमिका निभाई थी. फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'माय नेम इज़ लखन' बेहद लोकप्रिय हुआ था.

Advertisement

इस फिल्म को सुभाष घई ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. सुभाष ने इससे पहले जैकी श्रॉफ को फिल्म हीरो से लॉन्च किया था. गौरतलब है कि राम लखन के अलावा अनिल और माधुरी कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. अनिल और माधुरी ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था. उन्होंने परिंदा, लज्जा, राम लखन, बेटा, धारावी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement