Advertisement

अनिल ने की ऐश्वर्या की तारीफ, कहा- उनके बिना फन्ने खां संभव नहीं

ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज होगी. हमारा दिल आपके पास है और ताल के बाद फन्ने खान अनिल और ऐश्वर्या की साथ में तीसरी फिल्म होगी. ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा कि वो इस फिल्म की स्तंभ हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज होगी. 'हमारा दिल आपके पास है' और 'ताल' के बाद 'फन्ने खां' अनिल और ऐश्वर्या की साथ में तीसरी फिल्म होगी. ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा कि वो इस फिल्म की स्तंभ हैं.

अनिल डीएनए से इंटरव्यू में कहा- 'मैं फन्ने खां ऐश्वर्या के बिना नहीं देख सकता. मैंने उनके साथ हमारा दिल आपके पास है और ताल फिल्में की है. दोनों बहुत सफल रही थी और उनकी तारीफ हुई थी.फन्ने खां में वो मेरे ओपोजिट नहीं हैं, बल्कि वो इस फिल्म का स्तंभ हैं.'

Advertisement

फन्ने खां के लिए ऐश्वर्या को नहीं मिलेगी पहले से तय हुई फीस, ये है वजह

फन्ने खां एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपने बेटे के सिंगर बनने के सपने को पूरा करना चाहता है. ऐश्वर्या फिल्म में सिंगिंग सेन्सेशन की भूमिका में हैं. राजकुमार राव, ऐश्वर्या के ओपोजिट हैं.

फन्ने खां में ऐश्वर्या का First Look आउट, टीन ब्यूटी क्वीन से नहीं हैं कम

कुछ दिनों पहले प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को इस फिल्म से निकाल दिया गया था, जिस वजह से फिल्म आर्थिक समस्या से जूझ रही है. इस कारण फिल्म के स्टार्स को अपनी फीस कम करने के लिए कहा गया है. ऐश्वर्या से भी फीस कम लेने का निवेदन किया गया है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग हो गई है, बस दो गाने और कुछ सीन्स की शूटिंग बची है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement