Advertisement

श्रीदेवी की पहली बरसी पर अनिल कपूर ने ऐसे किया एक्ट्रेस को याद

एक्टर अनिल कपूर ने श्रीदेवी की पहली बरसी पर उन्हें एक तस्वीर शेयर करते हुए याद किया. उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा.

श्रीदेवी और अनिल कपूर श्रीदेवी और अनिल कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

पिछले साल इसी तारीख को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने इस संसार को अलविदा कह दिया. उन्होंने दुबई के एक होटल में अंतिम सांस ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बाथटब में डूब जाने से उनकी मौत हुई. उनकी पहली बरसी पर एक्टर अनिल कपूर ने भी श्रीदेवी को याद किया.

अनिल कपूर ने रविवार को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की तस्वीर भगवान के चरणों में रखी हुई है. तस्वीर के साथ कैप्शन में श्रीदेवी ने लिखा, "एक न बरदाश्त किया जा सकने वाला नुकसान सिर्फ यादों के द्वारा बरदाश्त किया जा सकता है."

Advertisement
अनिल ने लिखा, "हम तुम्हें बहुत याद करते हैं श्रीदेवी. बहुत ज्यादा." बता दें कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां की बरसी से एक दिन पहले एक तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने इमोशनल मैसेज शेयर किया था. जाह्नवी ने लिखा, "मेरा द‍िल  हमेशा भारी हो जाता हैं, लेकिन हमेशा मैं स्माइल करती हूं क्योंकि आप इसमें हो."

मालूम हो कि जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म धड़क की रिलीज को लेकर श्रीदेवी बहुत उत्सुक थीं लेकिन फिल्म रिलीज हो पाती उससे पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर इस मौके पर बहुत ज्यादा भावुक नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement