Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर सोनम-हर्ष की भिड़ंत पर अनिल कपूर बोले- मैं चिंतित

सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग और हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो एक साथ रिलीज होने जा रही हैं.

सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर पिता अनिल कपूर के साथ सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर पिता अनिल कपूर के साथ
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं. दोनों एक्टर भाई बहनों की फिल्में एक ही तारीख पर रिलीज होने जा रही हैं. सोनम कपूर की फिल्म "वीरे दी वेडिंग" 1 जून को रिलीज हो रही है. हर्षवर्धन कपूर की फिल्म "भावेश जोशी सुपरहीरो" 25 जून को रिलीज होने जा रही थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी है. अब यह भी 1 जून को ही रिलीज होगी. पिता अनिल कपूर ने इस बारे में कहा- मुझे चिंता हो रही है.

Advertisement

सोनम ही नहीं, उनके पति आनंद ने भी इंस्टा पर बदला नाम, देखें

एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने कहा- यह फैसले संबंधित स्टूडियोज और डिस्ट्रिब्यूटर्स द्वारा लिए जाते हैं और मैं इनका सम्मान करता हूं. मेरे पूरे फिल्मी करियर में मैंने कभी यह नहीं कहा कि अब रिलीज करो या अब रिलीज मत करो. न मैं और न हर्ष रिलीज डेट के बारे में कुछ कहने की स्थिति में हैं. वीरे दी वेडिंग अनिल के होम प्रोडक्शन की फिल्म है लेकिन वह रेहा कपूर के फैसले में दखल नहीं देना चाहते.

कान्स में सोनम कपूर ने बताया- क्यों अपनाया पति का सरनेम

अनिल ने कहा- "वीरे दी वेडिंग" की रिलीज डेट के बारे में फैसला एकता कपूर और रेहा कपूर द्वारा लिया गया है. एक पिता के तौर पर मुझे मेरे बच्चों की बहुत चिंता हो रही है. हमें उनके भले की कामना करनी होगी. बता दें कि अनिल कपूर भी जल्द ही फिल्म रेस-3 में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और यूट्यूब पर इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement