Advertisement

दर्द में भी अनिल कपूर कर रहे हैं फिल्मों के काम, छुट्टी मिलते ही जर्मनी में कराएंगे इलाज

Anil Kapoor suffering from shoulder pain फरवरी में बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अन‍िल कपूर की दो फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पहले रिलीज होगी. जबकि टोटल धमाल भी फरवरी में ही रिलीज होगी. अनिल दोनों फिल्मों की वजह से काफी व्यस्त हैं और दर्द में भी उन्हें प्रमोशन का काम करना पड़ रहा है.

अन‍िल कपूर (PHOTO: इंस्टाग्राम) अन‍िल कपूर (PHOTO: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

Anil Kapoor suffering from shoulder pain बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अन‍िल कपूर फरवरी में आने वाली फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 1 तारीख को र‍िलीज हो रही है. फरवरी में उनकी फिल्म टोटल धमाल भी आ रही है. कहा जा रहा है कि फिल्मों  के प्रमोशन का काम निपटाकर अन‍िल कपूर, अपना इलाज कराने जर्मनी रवाना हो जाएंगे. अन‍िल कपूर को शोल्डर में तेज दर्द की शिकायत है.

Advertisement

उन्हें इलाज के लिए जल्द से जल्द जर्मनी रवाना होना है. अन‍िल कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शोल्डर में क्लास‍िकेशन (calcification) की श‍िकायत है. ज‍िसकी वजह से तेज दर्द है. एक्टर ने बताया, "उनकी आने वाली फिल्म टोटल धमाल के 22 फरवरी को र‍िलीज होने के बाद वो जर्मनी में स्पोर्ट्स डॉक्टर Hans-Wilhelm Muller-Wohlfahrt की देख-रेख में इलाज कराएंगे.

अनिल कपूर ने बताया के उन्हें यह परेशानी एक स्टंट करने के दौरान हुई थी. लेकिन उस दौरान परेशानी का खास अंदाजा नहीं हुआ. डॉक्टर हेंस पहले भी अनिल कपूर का ट्रीटमेंट कर चुके हैं. 

बता दें अन‍िल कपूर बीते रव‍िवार फिल्म एक लड़की को देखा की स्टार कास्ट सोनम कपूर, जूही चावला, राजकुमार राव के साथ कप‍िल शर्मा के चैट शो में शामिल हुए. इस दौरान अन‍िल कपूर ने पूरी टीम संग जमकर मस्ती की. फिल्म में अन‍िल कपूर पहली बार रील लाइफ में सोनम कपूर के प‍िता का किरदार निभाते नजर ट्रेलर के बाद फिल्म की कहानी को लेकर जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है. इस बारे में राजकुमार राव का कहना है कि फिल्म की कहानी ही सबसे बड़ा ट‍्व‍िस्ट लेकर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement